ये हैं भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: वर्तमान समय में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की नजर भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन लाकर अपनी पहुंच बढ़ाने पर है. देश में 5G स्मार्टफोन को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखा जा सकता है. जो लोग नए स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, वह 4G के बजाय 5G को वरीयता दे रहे हैं. 5G स्मार्टफोन की कीमत 4G की अपेक्षा ज्यादा है. आज हम आपको देश में मिलने वाले सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. ये स्मार्टफोन एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं और जबरदस्त फीचर्स के साथ बाजार में उतारे गए हैं.

Realme X7

रियलमी कंपनी के स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है. 4G स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि 5G स्मार्टफोन के मामले में भी रियलमी का कोई जवाब नहीं है. कंपनी ने भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है. इस फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर है. कैमरे की बात करें तो इसमें 64MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 4310mAh की बैटरी है, जो 50W  फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Xiaomi Mi 10i

शाओमी का यह फोन देश का दूसरा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन माना जाता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 21999 रुपये है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर है. इसमें 108 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 4820 mAh की बैटरी है.

OnePlus Nord

इस वक्त वनप्लस का यह स्मार्टफोन देश का तीसरा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 27,999 रुपये है. इसके अलावा भी वनप्लस कंपनी के कई 5G स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं. वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन में 6.44 इंच की डिस्प्ले दी गई है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें 48MP+8MP+5MP+2MP का रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 32MP+8MP का डुअल कैमरा सेटअप है. इस फोन में 4115 mAh की बैटरी दी गई है.

पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ तक बड़े काम के हैं WhatsApp के ये 4 फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल

Source link