एनपीएस के जरिए 9.5 लाख रुपये तक पा सकते हैं टैक्स में छूट, जानें कैसे

0
22
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

वित्तीय वर्ष 2020-21 का यह आखिरी महीना चल रहा है। सभी टैक्सपेयर्स को 31 मार्च तक अपने हिस्से के टैक्स का भुगतान करना है। ऐसे में सभी की कोशिश ज्यादा से ज्यादा इंवेस्टमेंट करके अपना टैक्स बचाने की है। आइए जानते हैं कि कैसे आप 80C, 80D जैसे इनकम टैक्स नियमों के जरिए अपना टैक्स बचा सकते हैं। अगर आप ने नेशनल पेंशन सिस्टम में इंवेस्ट किया है तो आप 9.5 लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं। 

एनपीएस से कैसे बचाएं पैसा 

सेक्शन 80CCD(1):  यह नियम सेक्शन 80सी के ही अंतर्गत आता है। सेक्शन 80सी के तहत आप 1.5 लाख रुपये तक की छूट पाते हैं। 

सेक्शन 80CCD(1b): इस नियम के तहत आपको 50,00 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है। जोकि 80सी से अलग होता है। 

सेक्शन 80CCD(2): प्रथम श्रेणी के कर्मचारियों के फंड में नियोक्ता अधिक-अधिक से 10 प्रतिशत का ही योगदान दे सकता है। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों में यह 14% होता है। 

Petrol Diesel Price: 24 दिन बाद आज मिली राहत, पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 17 पैसे हुआ सस्ता

सेक्शन 80CCD(2) कैसे बचा सकते हैं अपना पैसा 

सेक्शन 80CCD(1) और सेक्शन 80CCD(1b) के तहत मिली छूट के बाद भी आप सेक्शन 80CCD(2) नियम की मदद से आप ज्यादा टैक्स में छूट पा सकेंगे। मौजूदा नियमों के तहत अपनी सैलरी का 10% छूट ही क्लेम किया जा सकता है।  वहीं केन्द्र सरकार के कर्मचारी 14% तक अधिकतम छूट क्लेम कर सकते हैं। मान लिजिए आपकी बेसिक सैलरी 8 लाख है और नियोक्ता का कांट्रीब्यूशन 80,000 हजार है तो आप 10% की छूट क्लेम कर सकेंगे। 

1 अप्रैल से मोदी सरकार 12 घंटे की कराएगी नौकरी, घटेगा वेतन- बढ़ेगा PF

मान लिजिए आपकी सैलरी 50 हजार रुपये महीने है, तो 1.5 लाख रुपये सेक्शन 80 सीसीडी(1) के तहत छूट क्लेम कर सकते हैं। 50 हजार रुपये सेक्शन 80CCD(1b) के तहत और 10 प्रतिशत बेसिक सैलरी का सेक्शन 80CCD(2) के तहत क्लेम कर सकते हैं। अगर तीनों सेक्शन पर मिलने वाले छूट को जोड़ा जाए तो यह 2.60 लाख रुपये की छूट तक पहुंच जाएगा। अगर आपकी महीने की सैलरी 6.25 लाख रुपये या उससे अधिक है तो आप 9.5 लाख रुपये तक की छूट एनपीएस के जरिए ले सकते हैं। 

PF में 5 लाख तक का इंवेस्टमेंट टैक्स फ्री, जानें किसको होगा फायदा

ऐसे व्यक्ति जिनकी सालाना आय 12 लाख रुपये है

सेक्शन                    अधिकतम छूट 
सेक्शन 80CCD(1)            1.5 लाख रुपये 
सेक्शन 80CCD(1b)            50,000 रुपये
सेक्शन 80CCD(2)              10 प्रतिशत बेसिक सैलरी का
टोटल छूट                  3.20 रुपये

 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here