ऐसा रहा IPL 2021 का पहला रोमांचक सुपर ओवर, जानिए कैसे DC ने तोड़ा SRH का दिल

0
39
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चेन्नई: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल सीजन 2021 का पहला रोमांचक सुपर ओवर मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की टीम ने मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में हैदराबाद की जीत का सपना तोड़ दिया. 

सुपर ओवर का पूरा हाल 

दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी जो कोविड-19 से उबरने के बाद खेल रहे थे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन ने सुपर ओवर में बैटिंग करने के लिए उतरे. डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन ने सुपर ओवर में मिलकर सात रन बनाए. सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर शॉर्ट रन हो गया, वर्ना आठ रन होते.

सनराइजर्स हैदराबाद – 7/0

अक्षर पटेल  की पहली गेंद- डॉट गेंद

अक्षर पटेल  की दूसरी गेंद- 1 रन

अक्षर पटेल  की तीसरी गेंद- 4 रन 

अक्षर पटेल  की चौथी गेंद- डॉट गेंद

अक्षर पटेल  की पांचवी गेंद- 1 रन

अक्षर पटेल  की छठी गेंद- 1 रन

अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सुपर ओवर में राशिद खान गेंदबाजी के लिए उतरे जबकि दिल्ली के लिए ऋषभ पंत और शिखर धवन क्रीज पर थे, जिन्होंने छह गेंद में आठ रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

दिल्ली कैपिटल्स – 8/0

राशिद खान की पहली गेंद- 1 रन

राशिद खान की दूसरी गेंद- 1 रन

राशिद खान की तीसरी गेंद- चौका

राशिद खान की चौथी गेंद- डॉट गेंद

राशिद खान की पांचवी गेंद- 1 रन

राशिद खान की छठी गेंद- 1 रन 



Source link

कोई जवाब दें जवाब कैंसिल करें

Please enter your comment!
Please enter your name here