राहत भरा रविवार: जानें पेट्रोल-डीजल का आज आपके शहर में क्या है रेट

0
76
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Petrol Diesel Price Today25th April 2021: आज पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज यानी 25 अप्रैल को दोनों के दाम लगातार 10वें दिन भी स्थिर रहे। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 9 दिन पहले सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 16 पैसे और डीजल के रेट में 16 पैसे तक कम किए थे। इसके बावजूद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के पार बिक रहा है। दिल्ली में आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.40 रुपये, जबकि डीजल का दाम 80.73 रुपये है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.83 रुपये व डीजल की कीमत 88.81 रुपये प्रति लीटर हो रहा। 

यह भी पढ़ें: पीएम किसान: इन किसानों की सबसे पहले आने वाली है किस्त, स्टेटस में अगर लिखा है ऐसा तो बहुत जल्द मिलेगा पैसा

शहर पेट्रोल रुपये प्रति लीटर

डीजल रुपये प्रति लीटर

श्रीगंगानगर 100.89 92.99
इंदौर 98.5 89.08
जयपुर 96.77 89.2
मुंबई 96.83 87.81
पुणे 96.47 86.13
पटना 92.74 85.97
चेन्नई 92.43 85.75
दिल्ली 90.4 80.73
नोएडा 88.79 81.19
लखनऊ 88.72 81.13
फरीदाबाद 88.63 81.55
गाज़ियाबाद 88.64 81.02
आगरा 88.48 80.82
गुरुग्राम 88.37 81.31
अहमदाबाद 87.57 86.96

(स्रोत – आईओसी)

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here