जीएसटी काउंसिल सही समय पर पेट्रोल-डीजल को शामिल करने का लेगी फैसला

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

सरकार ने सोमवार को कहा कि कच्चे तेल, पेट्रोल, डीजल, हवाई ईंधन और प्राकृतिक गैस को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अधीन लाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। लोकसभा में लिखित जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने इन सामान को सूची में शामिल करने को लेकर कोई सिफारिश नहीं की है। उन्होंने कहा कि काउंसिल एक समुचित समय पर इन पेट्रोलियम उत्पादों को को शामिल करने पर विचार कर सकती है लेकिन उससे पहले वह उससे होने वाले राजस्व के असर सहित विभिन्न सबंद्ध मुद्दों को भी ध्यान में रखेगी।

अनुपूरक सवालों जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्यों को डीजल और पेट्रोल के दाम करने के लिए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने राज्य सरकारों से कहा कि वे पेट्रो उत्पादों पर टैक्स कम करें उसके बाद केंद्र इस मुद्दे पर फैसला करेगा।

सरकार ने संसद में माना पेट्रोल और डीजल से हो रही है जमकर कमाई, GST के तहत लाने का नहीं है कोई प्रस्ताव

Source link