AU स्माल फाइनेंस बैंक ने निवेशकों से 625.50 करोड़ रुपये जुटाए

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

जयपुर स्थित एयू स्माल फाइनेंस बैंक ने कुछ निवेशकों को शेयर जारी कर 625.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह निवेश पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये प्राप्त किया गया। बैंक ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा है, बैंक ने क्यूआईपी के तहत 50 लाख इक्विटी शेयरों का आवंटन कर 625.5 करोड़ रुपये सफलता पूर्वक जुटा लिए हैं। यह आवंटन 1,251 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया। 

Bank Strike: सरकारी बैंकों में दूसरे दिन भी हड़ताल, सेवाओं पर पड़ सकता है असर

 इश्यू 9 मार्च को जारी किया गया था। इसके लिए न्यूनतम मूल्य 1,181.06 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। क्यूआईपी को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों दोंनों तरफ से अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ। क्यूआईपी को सावरेन संपत्ति कोषों, वृहद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों, जीवन बीमा कंपनियों और घरेलू म्युचुअल फंड से निवेश प्राप्त हुआ है। 

कोरोना का कहर: अप्रैल से दिसंबर 2020 के बीच 71 लाख पीएफ अकाउंट हुए बंद 
 
इश्यू के तहत जिन्हें पांच प्रतिशत से अधिक इक्विटी आवंटन किया गया उनमें – सिंगापुर सरकार (26.69 प्रतिशत), सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (5.91 प्रतिशत), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (23.60 प्रतिशत), और स्माल कैप वर्ल्ड फंड, इंक (39.66 प्रतिशत) जारी किया गया।

Source link