Opening bell: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 143 अंक नीचे पहुंचा

6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार (11 फरवरी) को गिरावट के साथ खुला।आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 143.55 अंकों की कमजोरी के साथ 51,165.84 पर खुला और 51,157.31 तक फिसला लेकिन जल्द ही संभलकर 51,331.48 पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 33.25 अंकों की कमजोरी के साथ 15,073.25 पर खुला और 15,065.40 तक गिरा लेकिन जल्द ही संभलकर 15,122.40 पर आ गया।

लेकिन जल्द ही रिकवरी आ गई। सेंसेक्स सुबह 9.22 बजे बीते सत्र से 7.33 अंकों की बढ़त के साथ 51,316.72 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 8.75 अंकों की बढ़त के साथ 15,115.25 पर बना हुआ था।

लगातार तीसरे दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आज क्या हैं दाम

आज शुरुआती कारोबार के दौरान HDFC बैंक, NTPC, टाइटन, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं JSW स्टील, पावर ग्रिड, इचर मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले।

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज FMCG, मीडिया, PSU बैंक और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें बैंक, फार्मा, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, IT और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।



Source link

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articlePM जस्टिन ट्रूडो ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत से मांगी मदद, प्रधानमंत्री मोदी बोले- हम साथ हैं
Next articleClosing bell: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 222 अंक ऊपर और निफ्टी 15100 के पार
Team Hindi News Latest