Opening bell: दो दिनों की गिरावट के बाद लौटी रौनक, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (16 मार्च, मंगलवार) रौनक लौटी। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बाजार मजबूती के साथ खुला। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी बढ़त के साथ कारोबार चल रहा है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 213.34 अंकों की बढ़त के साथ 50,608.42 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,698.60 चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 50,548.38 रहा।

कच्चे तेल में बढ़ती मांग से ऊंचाई पर पहुंची कीमतें

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 55.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,996.10 पर खुला और 15,016.15 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,967.45 रहा।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान ITC, ONGC, HDFC, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, मारुति, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं ICICI बैंक, SBI इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।

गौतम अडानी ने मस्क-बेजोस को छोड़ा पीछे

सेंसेक्स मंगलवार सुबह 9.23 बजे बीते सत्र से 182.08 अंकों यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 50,577.16 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 57.85 अंकों यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 14,987.35 पर बना हुआ था।

Source link