Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 507 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन (12 मार्च, शुक्रवार) तेजी के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 381.47 अंकों की तेजी के साथ 51,660.98 पर खुला, जिसके बाद 51,821.84 तक चढ़ा।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 146.35 अंकों की तेजी के साथ 15,321.15 पर खुला और 15,336.30 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,291.40 रहा।

13वें दिन मिली पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत

आज शुरुआती कारोबार के दौरान बजाज ऑटो, नेस्ले, हिंदुस्तान युनिलीवर और सन फार्मा के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में ONGC, HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टाइटन, इंफोसिस, HDFC, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड शामिल हैं।

आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 51,700 के ऊपर बना हुआ था, जबकि निफ्टी 15,300 के ऊपर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे बीते सत्र से 488.10 अंकों यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 51,767.61 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 139.50 अंकों यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 15,314.30 पर बना हुआ था।

क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतें होंगी कम? निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब

बता दें कि गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। इससे पहले बुधवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी आई थी। 

Source link