Opening bell: सेंसेक्स में 750 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी धड़ाम

51
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार मार्च माह और कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (04 मार्च, गुरुवार) को भारी गिरावट के साथ खुला। कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 750 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी में भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 632.51 अंकों की गिरावट के साथ 50,812.14 पर खुला और 50,50.659.17 तक फिसला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 50,813.69 रहा।

जारी हो गईं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, जानें आज क्या हैं दाम

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 218.85 अंकों की गिरावट के साथ 15,026.75 पर खुला और 15,013.55 तक टूटा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 15,065.20 रहा।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस, ONGC, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हिंडाल्को, टाटा स्टील, HDFC, JSW स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर खुले।

एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रुपए का इजाफा

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें मेटल, FMCG, IT, रियल्टी, मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

सेंसेक्स सुबह 9.19 बजे बीते सत्र से 645.42 अंकों यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 50,799.23 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 169.35 अंकों यानी 1.11 फीसदी की नरमी के साथ 15,076.25 पर बना हुआ था।

Source link