OnePlus 9 Pro के इस वेरिएंट की दिखी पहली झलक, जानें कब लॉन्च होगा फोन

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

OnePlus 9 सीरीज की जल्द ही भारत में एंट्री होने जा रही है. ये सीरीज 23 मार्च को दस्तक देगी. इसके तहत OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9e लॉन्च हो सकते हैं. वहीं लॉन्च से पहले OnePlus 9 Pro के Morning Mist कलर वेरिएंट की पहली झलक सामने आई है. पहली बार देखने में ही फोन का लुक काफी शानदार लग रहा है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3216 पिक्सल है. इस फोन पंच-होल डिजाइन में पतले बेजल दिए गए हैं. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो OnePlus 9 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का डिस्टॉर्शन फ्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

4500mAh की है बैटरी

पावर के लिए वनप्लस के इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें बायॉमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें

12 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 5K, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस

Realme ने घटाए अपने इस बजट फोन के दाम, 10,000 रुपये से कम की कीमत में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Source link