नॉर्थ कोरिया के साथ मलेशिया ने तोड़ा संबंध, राजनयिकों को देश छोड़ने का दिया आदेश

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मलेशिया ने शुक्रवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया के सभी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश देगा. उत्तर कोरिया के एक संदिग्ध अपराधी को अमेरिका प्रत्यर्पित करने के मलेशिया के फैसले के बाद दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों में खटास आ गई है.

मलेशिया की इस घोषणा से कुछ ही घंटे पहले उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह ‘‘मलेशिया के साथ कूटनीतिक संबंधों को पूरी तरह तोड़ रहा है क्योंकि उसने अमेरिकी दबाव में उत्तर कोरिया के खिलाफ पूरी तरह प्रतिकूल कदम उठाया है.’’

उत्तर कोरिया ने धनशोधन के आरोपों को अमेरिका द्वारा ‘‘गढ़ा हुआ और सरासर साजिश’’ बताया था और चेतावनी दी थी कि वाशिंगटन इसका ‘‘उचित मूल्य चुकाएगा.’’ यह वाशिंगटन और प्योंगयोंग के बीच बढ़ती दुश्मनी की नवीनतम घटना है. उत्तर कोरिया ने परमाणु गतिरोध को लेकर अमेरिका के बाइडन प्रशासन पर दबाव बढ़ाया है.

मलेशियाई मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ‘‘कुआलालंपुर में दूतावास (उत्तर कोरिया) के सभी राजनयिक कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए आज से 48 घंटे के भीतर मलेशिया छोड़ने का आदेश जारी करेगा.’’

ये भी पढ़ें: दुनिया की ‘महाशक्ति’ अमेरिका को धमकाने वाली कौन हैं सनकी तानाशाह किम जोंग की बहन?

Source link