IPL: फ्लॉप होने पर भी क्यों करोड़ों में बिकते हैं Glenn Maxwell? Gautam Gambhir ने बताई ये वजह

0
31
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: IPL के पिछले कुछ सीजन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, लेकिन इसके बावजूद ऑक्शन में वह करोड़ों रुपये में बिकते हैं. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वजह बताई है कि आखिर क्यों ग्लेन मैक्सवेल करोड़ों रुपये में बिकते हैं.

IPL-13 में खराब रहा मैक्सवेल का प्रदर्शन

बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में ग्लेन मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे और उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. ग्लेन मैक्सवेल को खराब प्रदर्शन की वजह से पंजाब ने रिलीज कर दिया. इस साल आईपीएल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सभी को हैरान करते हुए ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

क्यों करोड़ों में बिकते हैं मैक्सवेल? 

इस तरह खराब प्रदर्शन के बावजूद मैक्सवेल को करोड़ों का फायदा मिला. गौतम गंभीर ने बताया कि किस वजह से ग्लेन मैक्सवेल को पसंद किया जा रहा है. गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘मैक्सवेल कंसिस्टेंट नहीं रहे हैं. हम ये नहीं कर सकते कि उन्हें खुलकर खेलने के लिए आजादी नहीं मिलती. जब वह दिल्ली के लिए खेल रहे थे तो उन्हें काफी आजादी मिली थी.’

गंभीर ने बताई ये बड़ी वजह 

गंभीर ने कहा, ‘ज्यादातर IPL टीमें मैक्सवेल को इसलिए चुनती हैं, क्योंकि उन्हें उसमें एक्स फैक्टर नजर आता है, लेकिन 2014 IPL सीजन के अलावा मैक्सवेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. मैक्सवेल को ज्यादा पैसे इसलिए मिलते रहते हैं, क्योंकि उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए शानदार रहा है.’

 



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here