IPL 2021 RCB vs RR: Virat Kohli ने इस खिलाड़ी को बताया बैंगलोर की जीत का असली हीरो

0
92
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुंबई: आरसीबी और राजस्थान (RCB vs RR) के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16वें मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना ने 10 विकेट से शानदार फतह हासिल की. इस जीत के बाद कप्तान कोहली ने अपने ओपनिंग पार्टनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की तारीफ की.

विराट-पडिक्कल की शानदार साझेदारी

178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी (RCB) के ओपनर्स विराट कोहली (Virat Kohli) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के बीच 181 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई. विराट ने 72* और पडिक्कल ने 101* रन बनाए.

 

यह भी पढ़ें- IPL: कोरोना से आजादी के बाद दिल्ली टीम में दिग्गज ऑलराउंडर की वापसी, इशांत बोले, ‘पंत के अपार्टमेंट में सो जा’

 

पडिक्कल के मुरीद हुए कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद पडिक्कल को लेकर कहा, ‘ये शानदार पारी थी, उसने पिछली बार भी अपने पहले सेशन में अच्छी बल्लेबाजी की थी. 40-50 रन के बाद आक्रामक होने के बारे में बात की थी. शानदार टैलेंट, भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मुझे लगता है कि टी20 में पार्टनरशिप काफी अहम होती है.’

‘हमेशा अटैंकिग खेल सही नहीं’

अटैकिंग खेल को लेकर विराट ने कहा, ‘आप हमेशा आक्रामक होने वाले खिलाड़ी नहीं हो सकते. जब दोनों में से एक खिलाड़ी तेज खेलता है तो मेरे लिए स्ट्राइक रोटेट करना अहम था और अगर मैं अटैकिंग होता तो दूसरे छोर के खिलाड़ी को ऐसा करना होता. आज मेरा रोल थोड़ा अलग था, मैं पिच पर डटे रहना चाहता था. लेकिन मैंने आखिर में आक्रामकता बरती और पिच भी अच्छी थी. हमने 100 रन के स्कोर पर बात की थी और उसने कहा, चलो मैच खत्म करते हैं.’

 

 

कोहली ने की गेदबाजों की तारीफ

कोहली ने गेंदबाजी के बारे में कहा, ‘देव की पारी शानदार थी, लेकिन मुझे लगता है कि आक्रामक गेंदबाजी और सकरात्मकता अहम रही. हमारे गेंदबाजों में कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन हमारे गेंदबाज प्रभावी रहे हैं. टीम चारों मैचों में डेथ ओवर्स में अच्छी रही. हमने 30 से 35 रन बचाए.’

पडिक्कल के लिए खास थी ये पारी

‘मैन आफ द मैच’ रहे पडिक्कल ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, ये खास रहा. मैं सिर्फ गेंद का सामना करने के लिए अपनी टर्न का इंतजार कर रहा था. जब मैं कोविड-19 पॉजिटिव हुआ था तो मैं बस यहां आकर खेलना चाहता था. मैं पहले मैच में नहीं खेल पाया था, मुझे वो अखरता है.’



Source link

कोई जवाब दें जवाब कैंसिल करें

Please enter your comment!
Please enter your name here