नोएडा पुलिस ने दिया 1 दिन के लिए ACP बनने का मौका, 3 विजेताओं को मिलेगा नकद इनाम

38
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नोएडा पुलिस ने दिया 1 दिन के लिए ACP बनने का मौका, 3 विजेताओं को मिलेगा नकद इनाम

ACP बनने का मौका केवल महिला को दिया जाएगा. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • नोएडा पुलिस में ACP बनने का मौका
  • महिला सुरक्षा को लेकर मांगे सुझाव
  • नकद इनाम भी देगी नोएडा पुलिस

नोएडा:

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर स्थानीय निवासियों से सुझाव मांगे हैं. सबसे अच्छा सुझाव देने वाले व्यक्ति को एक दिन के लिये सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) बनने का मौका मिलेगा. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत महिलाएं एवं पुरुष दोनों अपने सुझाव भेज सकते हैं. ACP बनने का मौका केवल महिला को दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें

पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने कहा कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मद्देनजर शुरू की गई इस पहल के तहत शीर्ष तीन विजेताओं को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रुपये की नकद राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी.

नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश

अधिकारियों ने कहा कि 7 मार्च तक ई-मेल आईडी [email protected] या फिर वाट्सऐप नंबर 9870395200 पर सुझाव भेजे जा सकते हैं.

VIDEO: नोएडा : हत्या के आरोप में यू-ट्यूबर समेत 3 गिरफ्तार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link