महाराष्ट्र में Coronavirus के 9000 से ज्यादा नए मामले, 42 और मरीजों की मौत

37
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

महाराष्ट्र में Coronavirus के 9000 से ज्यादा नए मामले, 42 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में 52 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • महाराष्ट्र में कोरोना के 9,855 नए मामले
  • 42 और कोरोनावायरस मरीजों की मौत
  • राज्य में कोरोना के 82,343 एक्टिव केस

मुंबई:

महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in Maharashtra) के 9,855 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 21,79,185 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महामारी से 42 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 52,280 पर पहुंच गई. महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 20,43,349 मरीज ठीक हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि अभी राज्य में 82,343 मरीज उपचाराधीन हैं.

यह भी पढ़ें

राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,121 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही शहर में कुल मामले बढ़कर 3,28,742 हो गए. मुंबई में कोविड-19 से 6 और मरीजों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र, सरकारी अधिकारी समेत 25 लोग कोरोना पॉजिटिव

बताते चलें कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी के अस्पताल में कोविड-19 टीके (Coronavirus Vaccine) की दूसरी खुराक दिए जाने के बाद 45 साल के एक व्यक्ति की बीते मंगलवार को मौत हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय चिकित्सक के चालक के तौर पर काम करने वाले सुखदेओ किरदित को पूर्वाह्न 11 बजे टीका दिया गया था. उन्होंने बताया कि टीका केंद्र के प्रतीक्षालय में बैठे रहने के दौरान उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की. उन्होंने बताया, ‘इसके बाद किरदित को पास के आईजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’

VIDEO: CM उद्धव ठाकरे की लॉकडाउन की चेतावनी के बावजूद बिना मास्क लगाए घूम रहे लोग

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

  • TAGS
  • coronavirus cases in Maharashtra
  • Maharashtra Coronavirus
  • Maharashtra covid 19
  • maharashtra news
  • Maharashtra vaccine
  • आज की खबरें
  • कोविड 19 महाराष्ट्र
  • महाराष्ट्र में कोरोना के मामले
  • महाराष्ट्र वैक्सीन
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleगुजरात में हर दिन होते हैं 2 मर्डर और 4 रेप, विधानसभा में पेश किए गए आंकड़े
Next articleएस्ट्राजेनेका का कोरोना टीका लगाने से दक्षिण कोरिया में 2 मरीजों की मौत, पिछले हफ्ते शुरू हुआ टीकाकरण
Team Hindi News Latest