Coronavirus India LIVE Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के 8998 नए मामले, अब तक 52 हजार से ज्यादा की मौत

27
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Coronavirus India LIVE Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के 8998 नए मामले, अब तक 52 हजार से ज्यादा की मौत

भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हुआ था. (फाइल फोटो)

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 11.51 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 25.59 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बीते दिन जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 261 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक मरने वालों की संख्या 10,915 हो गई है. नए मामले बुधवार को 66,432 लोगों की कोविड-19 के लिए हुई जांच में सामने आए. नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का आंकड़ा 6.40 लाख से अधिक हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को 28 हजार लोगों को COVID-19 टीके लगाए गए, इनमें से 14,328 टीके वरिष्ठ नागरिकों को लगाए गए. वहीं, बीते दिन भारत में पहली बार एक दिन में 10 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगी है. अभी तक यह आंकड़ा 7-8 लाख के करीब ही रहा है.

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19): 

Coronavirus LIVE: असम में कोविड-19 के 20 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम में कोरोनावायरस के 20 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या यहां बढ़कर 2,17,613 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की तरफ से यह जानकारी दी गई. एनएचएम बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत की खबर नहीं है. प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,093 बनी हुई है.

Covid-19 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 209 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 209 नए मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले 5,75,921 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार, राज्य में एक और मरीज की मौत हो जाने के साथ ही इस जानलेवा वायरस के चलते अब तक 10,273 लोगों की जान चली गई है.

Coronavirus LIVE Updates: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 440 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 440 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,63,290 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हुई, जिससे प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,866 हो गई है.

Coronavirus Latest News LIVE: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 8,998 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 8,998 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 21,88,183 हो गई, जबकि 60 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 52,340 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बुधवार की तुलना में बृहस्पतिवार को संक्रमण के कम मामले सामने आए, लेकिन मृतकों की संख्या अधिक रही.

Source link