Oppo जल्द लॉन्च कर सकता है अपना बजट फोन, कम कीमत में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

0
27
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A16 लॉन्च कर सकती है. ये फोन भारत समेत कई देशों में लिस्ट कर दिया गया है. इस फोन की कीमत 15000 रुपये के आसपास हो सकती है. फोन में 5000mAh की बैटरी के अलावा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. आइए जानते हैं कि फोन में और क्या-क्या खूबियां दी जा सकती हैं. 

संभावित स्पेसिफिकेशंस
Oppo A16 के लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के अनुसार इस फोन में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. साथ ही इसमें 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है.

कैमरा
Oppo A16 फोन मे फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्ल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

Realme C25s से होगा मुकाबला
Oppo A16 का भारत में मुकाबला Realme के नए C25s स्मार्टफोन से होगा. इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल होगा. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा. Realme C25 में मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर मिलता है. वैसे रेगुलर यूज़ के लिए ये दोनों ही प्रोसेसर काफी अच्छे माने जाते हैं. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलेगा जिनमें पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा.  

ये भी पढ़ें

Samsung, Redmi और Realme के 15 हजार से कम कीमत वाले फोन, मिलेगा शानदार 64MP कैमरा

Realme C25s जून में कर सकता है भारत में एंट्री, मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here