POCO M3 Pro 5G जल्द भारत में दे सकता है दस्तक, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

0
24
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

स्मार्टफोन कंपनी POCO जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन POCO M3 Pro 5G लॉन्च कर सकती है. इस फोन को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है. वहीं अब भारतीय यूजर्स को इसका इंतजार है. फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. साथ ही दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत.  

ये हो सकती है कीमत
POCO M3 Pro 5G के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ग्लोबल मार्केट में 159 euros यानी करीब 14,300 रुपये  है. जबकि इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 179 euros यानी लगभग 16,000 रुपये तक है. माना जा रहा है कि भारत में भी ये फोन इतनी ही कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

संभावित स्पेसिफिकेशंस
POCO M3 Pro 5G में 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. ये फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 

कैमरा
POCO M3 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल दिया गया है. इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए POCO M3 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Poco Yellow, Power Black और Cool Blue कलर ऑप्शंस के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

Realme 8 से होगा मुकाबला
POCO M3 Pro 5G का भारत में Realme 8 5G से मुकाबला होगा. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन  डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. ये फोन 4 GB+ 128 GB और 8G+ 256GB दो वेरिएंट में अवेलेबल है.

फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 8 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme Q3 Pro Carnival Edition, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस

12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Realme GT Neo Flash Edition, जानें क्या है फोन में खास

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here