Ind vs Eng: केविन पीटरसन ने टीम इंडिया को चेताया, कहा- जश्न मनाने से सावधान रहे, असली टीम तो अब आ रही है

0
1
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



डिजिटल डेस्क, लंदन। भारत की ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद मनाए जा रहे जश्न को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारतीय टीम को चेताया है। उन्होंने हिन्दी में ट्वीट करते हुए भारतीय टीम को सतर्क रहने के लिए कहा है। केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत- ये ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाएं, क्योंकि यह सभी बाधाओं के खिलाफ हासिल हुई है, लेकिन असली टीम (इंग्लैंड) तो कुछ हफ्तों बाद आ रही है, जिसे आपको हराना होगा अपने घर में.’ उन्होंने आखिर में लिखा, ‘सतर्क रहें, 2 सप्ताह में बहुत अधिक जश्न मनाने से सावधान रहें’

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से T-20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया अपने ही घर में इंग्लिश टीम इंग्लैंड के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आ रही है। दौरे का आगाज 5 फरवरी से होगा। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर इतिहास रचा। टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है। ब्रिस्बेन में ऐतिहासिक जीत के बाद सभी इसके जश्न में मशगूल हैं। टीम भी अपने प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट होगी। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत को अपनी टीम से सावधान किया है।

पहले दो टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर





Source link

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous article21 जनवरी को संसद की स्थाई समिति की बैठक, WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव पर होगी चर्चा
Next articleAmazon Great Republic Day Sale शुरू हुई, स्मार्टफोन खरीदने वालों को मिल सकता है भारी डिस्काउंट
Team Hindi News Latest

LEAVE A REPLY Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here