Ind vs Eng: विराट की सेना का बड़ा कारनामा, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर बना दिया ये रिकॉर्ड

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अहमदाबाद: वर्ल्ड नंबर-2 भारत ने अपने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 इंग्लैंड (England) को 36 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से जीत ली. भारत (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 224 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रनों पर रोक दिया. भारत ने इस जीत के साथ लगातार छठी टी-20 इंटरनेशनल सीरीज पर कब्जा कर लिया. बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ साल 2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से लेकर अभी तक टीम इंडिया (Team India) लगातार 6 सीरीज जीत चुकी है.

बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुआ विजय रथ

भारत के लगातार टी-20 सीरीज जीत का सिलसिला साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुआ था. इस दौरान भारतीय टीम ने बांग्लादेश (2019), वेस्टइंडीज (2019), श्रीलंका (2020), न्यूजीलैंड (2020), ऑस्ट्रेलिया (2020), इंग्लैंड (2021) के खिलाफ जीत हासिल की है.

टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का विजय रथ

1. बांग्लादेश का भारत दौरा  – 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2019 – भारत 2-1 से जीता

2. वेस्टइंडीज का भारत दौरा  – 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2019 – भारत 2-1 से जीता

3. श्रीलंका का भारत दौरा  – 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2020 – भारत 2-0 से जीता

4. भारत का न्यूजीलैंड दौरा  – 5 मैचों की टी-20 सीरीज 2020 – भारत 5-0 से जीता

5. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा  – 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2020 – भारत 2-1 से जीता

6. इंग्लैंड का भारत दौरा  – 5 मैचों की टी-20 सीरीज 2021 – भारत 3-2 से जीता

भारत आखिरी बार साल 2018 में कोई टी-20 सीरीज हारा था. तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी. वहीं, भारतीय टीम लगातार 8 सीरीज से अजेय रही है. सितंबर 2019 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. उससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी-20 सीरीज जीती थी.

 



Source link