IND vs ENG: Suryakumar Yadav ने तो बैटिंग की ही नहीं और कर दिया टीम से बाहर, भड़के Gautam Gambhir ने दिया ये बयान

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही 5 मैच की सीरीज में भारत अब 1-2 से पीछे हो गया है. इस सीरीज के दूसरे मैच में ही अपना डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को तीसरे मैच में टीम में जगह नहीं दी गई. जिसके चलते सब जगह टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना की जा रही है. इसी बीच पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी सूर्यकुमार को टीम में जगह नहीं दिए जाने पर गुस्सा जाहिर किया है. 

गंभीर ने उठाए बड़े सवाल

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को तीसरे मैच में जगह नहीं दिए जाने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर बड़े सवाल उठाए हैं. गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं इस निर्णय से हैरान हूं. विश्व कप से सात महीने पहले वो विश्व कप के लिए तैयारी शुरू कर रहे हैं और शायद विश्व कप के बाद वो अगले विश्व कप की तैयारी में जुट जाएगा. ये मायने नहीं रखता, मायने रखता है आपका फॉर्म.’

उन्होंने कहा, ‘मान लीजिए कि यदि टीम के अंदर किसी तरह की चोट की वजह से परेशानी खड़ी हुई. आपने इंटरनेशनल लेवल पर सूर्यकुमार को क्या करते देखा? मैं आशा करता हूं कि कोई चोटिल न हो लेकिन यदि ऐसा हुआ तो किसी ने किसी खिलाड़ी को नंबर चार और पांच पर बल्लेबाजी करनी होगी. श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के लिए आपके पास कौन सा खिलाड़ी है?’

‘तीन-चार मैच तो दीजिए’

गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा आप उन लोगों की ओर देखिए जो आपके सेट अप में फिट बैठते हैं. कम से कम उन्हें तीन से चार मैच का मौका दीजिए और फिर देखिए कि वो कहां पर हैं. यदि आपने किसी को चुना है तो उन्हें मौका दीजिए और फिर आकलन कीजिए कि वो भविष्य में टीम को क्या दे सकता है. आप उन्हीं खिलाड़ियों को आजमा रहे हो जिन्हें हम पिछले कई सालों से देखते आ रहे हैं.’

ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण 

गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि ऐसा व्यवहार गलत है. उन्होंने कहा, ‘कोई खिलाड़ी यदि आईपीएल में अच्छा करेगा तो आप उसके बारे में बात करने लगेंगे. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. यदि आप डेब्यू करते हैं तो कम से कम 3-4 मैच उसे दीजिए. ईशान किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा और आपने उसे तीसरे नंबर पर भेज दिया. ये किसी खिलाड़ी का समर्थन करना नहीं होता.’

डेब्यू मैच में नहीं मिला सूर्यकुमार को बैटिंग का मौका

सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था. उस मैच में भारत को 165 रनों को लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उस मैच में नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी. 



Source link