अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा, पहली बार देश को संबोधित करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

Afghanistan News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अफगानिस्तान से अमेरिका के निकलने को लेकर सोमवार दोपहर (भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे) बाद व्हाइट से देश को संबोधित करेंगे. अफगानिस्तान में मौजूदा हालात बेहद खराब हैं. तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल समेत देश के लगभग सभी बड़े राज्यों पर कब्ज़ा कर लिया है. 

व्हाइट हाउस ने कहा कि जो बाइडेन वाशिंगटन से कैंप डेविड राष्ट्रपति आवास पर लौटेंगे और सोमवार दोपहर ईस्ट रूम से बयान देंगे. अफगानिस्तान के हालत पर लगभग एक सप्ताह बाद बाइडेन का यह पहला सार्वजनिक बयान होगा.

काबुल एयरपोर्ट पर गई सात की जान

वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह काबुल हवाईअड्डे पर मची अफरा-तफरी में सात लोगों की मौत हो गई. इनमें से कुछ लोग वहां से उड़ान भर रहे एक अमेरिकी सैन्य परिवहन विमान से गिर गए थे.

तालिबान के काफी तेजी से अफगानिस्तान पर कब्जा कर लेने के बाद हजारों लोग देश छोड़ कर जाने की कोशिश करने लगे और इस क्रम में सोमवार को अफगान राजधानी काबुल हवाईअड्डे पर उमड़ पड़े.

व्यापक स्तर पर साझा किये गये एक वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक अमेरिकी सैन्य विमान के उड़ान भरने से पहले उससे बाहर से लटक गये थे. एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान जैसे-जैसे ऊंचाई पर जा रहा है, अफगान उससे नीचे गिर रहे हैं.

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे पर पाकिस्तान के PM इमरान खान ने कहा- उन्होंने गुलामी की जंजीरें तोड़ दीं

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *