आज से अगले कई दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट 

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आज से अगले कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च को बैंक महीना के चौथे शनिवार के कारण नहीं खुलेंगे, जबकि अगले दिन रविवार को बैंक कर्मियों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। जबकि सोमवार को होली के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। मंगलवार को एक बार फिर बैंक खुलेंगे। लेकिन अगले दो दिन बैंकों में सामान्य दिनों की तरह काम नहीं होगा। 

31 मार्च को वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होने के कारण बैंक में रेगुलर काम नहीं होंगे। वहीं एक अप्रैल नए वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन रहेगा, ऐसे में इस दिन भी सामान्य दिनों की तरह काम होंगे। 2 अप्रैल को बैंक एक बार फिर गुड फ्राइडे के कारण बंद रहेंगे। 3 अप्रैल को जब बैंक खुलेंगे तब एक बार फिर से सामान्य काम हो सकेंगे। 

कैसे करें पैन को आधार से लिंक, बचें हैं 6 दिन- वरना लगेगा जुर्माना

 27 मार्च- शनिवार छुट्टी 

28 मार्च- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी 

29 मार्च- होली की छुट्टी 

30 मार्च- पटना ब्रांच में होली की छुट्टी, अन्य जगह सामान्य दिनों की तरह काम होंगे

31 मार्च- वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन, सामान्य दिनों की तरह काम नहीं होंगे।

1 अप्रैल, गुरुवार – ओडिसा डे, बैंकों के सालाना अकाउंट्स का क्लोजिंग ईयर

 2 अप्रैल, शुक्रवार  – गुड फ्राइडे

4 अप्रैल, रविवार – ईस्टर (Easter)

 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here