इनकम टैक्स की नई वेबसाइट को लेकर इंफोसिस ने दी सफाई, जानें क्या कहा 

0
34
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Income Tax New website: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने बुधवार को आयकर विभाग की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट की समस्याएं इस सप्ताह दूर होने और उसके सुचारू रूप से काम करने की उम्मीद जतायी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक दिन पहले इन्फोसिस से नई ई-फाइलिंग वेबसाइट में आ रही तकनीकी खामियों को लेकर कहे जाने के बाद कंपनी ने यह बात कही।

उल्लेखनीय है कि सीतारमण ने मंगलवार को इन्फोसिस और उसके चेयरमैन नंदन निलेकणि से आयकर विभाग की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट में आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने को कहा। ट्विटर पर भारी संख्या में उपयोगकर्ताओं की शिकायतों के बाद वित्त मंत्री ने यह कदम उठाया।

EPFO खाताधारकों के लिए खुशखबरी, जुलाई में आ सकता है PF खाते में ब्याज 
     
इन्फोसिस ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा है, ”हमारी टीम तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिये काम कर रही है। हमें उम्मीद है कि इस सप्ताह वेबसाइट सुचारू रूप से काम करने लगेगी। इन्फोसिस को 2019 में अगली पीढ़ी की आयकर फाइलिंग प्रणाली तैयार करने का अनुबंध दिया गया था। इसका मकसद रिटर्न की प्रसंस्करण प्रक्रिया में लगने वाले 63 दिन के समय को कम कर एक दिन करने और ‘रिफंड प्रकिया को तेज करना है।
     
वित्त मंत्री ने मंगलवार सुबह ट्विटर के जरिये आयकर फाइलिंग का नया पोर्टल शुरू किये जाने की घोषणा की थी। लेकिन कुछ ही समय बाद उनके ट्विटर टाइमलाइन पर उपयोगकर्ताओं की कई शिकायतें आने लगीं थीं। बाद में सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा, ”मैंने अपने टाइमलाइन पर तकनीकी खामियों के बारे में शिकायतें देखी हैं। उम्मीद है कि इन्फोसिस और नंदन निलेकणि प्रदान की जा रही सेवा की गुणवत्ता में हमारे करदाताओं को निराश नहीं करेंगे।”
     
बाद में, देर शाम सीतारमण के ट्वीट का जवाब देते हुए निलेकणि ने लिखा कि पहले दिन कुछ तकनीकी मसले आये हैं और इन्फोसिस उसके समाधान के लिये काम कर रही है।निलेकणि ने ट्विटर पर लिखा, ”नया ई-फाइलिंग पोर्टल कर रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया सुगम बनाएगा और उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा। पहले दिन कुछ तकनीकी मसले आये हैं और इन्फोसिस उसके समाधन के लिये काम कर रही है। इन्फोसिस को तकनीकी खामियों को लेकर अफसोस है और सप्ताह के दौरान प्रणाली सुचारू हो जाएगी।” 

Gold Price Today: सोना हो सकता है 60 हजारी, इससे पहले कर लें खरीदारी, जानें 14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here