एमसीएक्स पर सोना तीन फीसद चमका, चांदी साढ़े चार फीसद हुई मजबूत

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के साथ ही शादियों के सीजन को देखते हुए घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने से बीते सप्ताह वायदा बाजार में सोने-चांदी के भाव चढ़ गए। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत बीते सप्ताह 1,426 रुपये यानी 3.16 फीसद बढ़कर 46,593 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। सोना मिनी भी 1,381 रुपये यानी 3.07 फीसद की साप्ताहिक बढ़त में अंतिम कारोबारी दिवस पर 46,344 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: Gold Price: सोना इस महीने 2364 रुपये चढ़ा, अभी भी सर्वोच्च शिखर से 9808 रुपये है सस्ता, जानें आगे क्या होगा भाव

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि विदेशों में सोने-चांदी के दाम बढ़ने के साथ ही घरेलू स्तर पर भी वैवाहिक मांग आ रही है। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में देश में सोना अधिक महंगा हुआ है। विदेशों में बीते सप्ताह सोना हाजिर 30.30 डॉलर यानी 1.77 फीसद की छलांग लगाकर 1,744.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।  जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 32.10 डॉलर यानी 1.88 फीसद की तेजी के साथ शुक्रवार को 1,744.10 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। 

यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कुछ कहा 

घरेलू स्तर पर चांदी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 2,974 रुपये यानी 4.65 फीसद महंगी हुई और सप्ताहांत पर 66,983 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी मिनी की कीमत 2,774 रुपये यानी 4.32 फीसद बढ़कर 67,021 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 1.07 डॉलर यानी 4.42 फीसद की साप्ताहिक तेजी के साथ 25.28 पर रही। 

Source link

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखअसली में ऐसी है ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ के पोपटलाल की जिंदगी, लेते हैं इतनी मोटी फीस
अगला लेखरात्रि कर्फ्यू या लॉकडाउन से अभी तक कोविड के बढ़ते मामलों पर नहीं लगा अंकुश, कैट की अपील-दूसरे उपाय आजामाएं मोदी जी
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here