क्या आप एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की हिंदी जानते हैं? जान लीजिए इन शब्दों की हिंदी

AC, Refrigerator Hindi: गर्मियों के मौसम में बड़ी संख्या में लोग एयर कंडीशनर यानी एसी का इस्तेमाल करते हैं, ताकि गर्मी से बचा जा सके. इसके अलावा रेफ्रिजरेटर में आप पानी और तमाम ऐसी ड्रिंक्स रखते हैं, जिनका सेवन ठंडा करने के बाद किया जाता है. कुल मिलाकर गर्मियों के सीजन में इन दोनों ही उपकरणों का खूब इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बड़ी संख्या में लोग इन दोनों ही उपकरणों की हिंदी नहीं जानते. चलिए आपको आज ऐसी और रेफ्रिजरेटर की हिंदी बता देते हैं. 

एयर कंडीशनर को हिंदी में क्या कहते हैं? 

क्या जानते हैं एयर कंडीशनर यानी AC को हिंदी में क्या कहते हैं? अगर नहीं, तो चलिए जान लेते हैं. एयर कंडीशनर को हिंदी में ‘वातानुकूलक’ और ‘शीत ताप नियंत्रक’ कहते हैं. दरअसल यह हमारे कमरे के ताप को नियंत्रित करता है इस वजह से इसे ‘शीत ताप नियंत्रक’ कहा जाता है. यह शब्द अंग्रेजी की अपेक्षा थोड़ा कठिन हैं, लेकिन आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए. 

रेफ्रिजरेटर की हिंदी जान लीजिए 

रेफ्रिजरेटर को आम बोलचाल में फ्रिज कहते हैं. आमतौर पर फ्रिज का इस्तेमाल हर मौसम में किया जाता है. इसमें खाने की चीजों को कम तापमान पर स्टोर किया जाता है. रेफ्रिजरेटर को हिंदी में ‘प्रशीतक’ और ‘शीतक यंत्र’ कहा जाता है. शीत का मतलब ठंडा होता है और फ्रिज चीजों को ठंडा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यही कारण है कि इसे हिंदी में इन नामों से जाना जाता है.

टेंपरेचर की हिंदी भी जान लीजिए 

एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर दोनों ही टेंपरेचर से जुड़े होते हैं. दोनों का इस्तेमाल टेंपरेचर को कम करने के लिए किया जाता है. टेंपरेचर को हिंदी में तापमान कहा जाता है. यह एक ऐसा शब्द है जिसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों में खूब इस्तेमाल किया जाता है. खासतौर से हिंदी भाषी क्षेत्रों में तापमान काफी हम शब्द है. 

यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन ने क्यों मांगी माफी? फील्डिंग कोच ने बताई लॉर्ड्स टेस्ट में विवाद बढ़ने की वजह

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *