चंदन ही नहीं चंदन के तेल के भी हैं कई फायदे, मन और दिमाग को रखता है ठंडा

0
6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चंदन बहुत ही शीतल होता है. त्वचा के लिए बनने वाले केई प्रोडक्ट्स में चंदन का इस्तेमाल किया जाता है. चंदन पाउडर को चेहरे पर लगाने के बहुत फायदे हैं. लेकिन क्या आपको चंदन के तेल के फायदों के बारे में पता है. चंदन का तेल कई समस्याओं को दूर भगाता है. चंदन के तेल में पाए जाने वाले पोषक तत्वों से न केवल त्वचा बल्कि शरीर की कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं. चंदन का इस्तेमाल धार्मिक कामों में भी किया जाता है. चंदन दिमाग और मन को ठंडक देता है. आज हम आपको चंदन के तेल के फायदों के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करें.

चंदन के तेल का उपयोग- चंदन के तेल को आप कई तरह से प्रयोग कर सकते हैं. आप इसे सब्जी में डालकर कर खा सकते हैं. चंदन का तेल को सूंघने से सांस की कई समस्याएं कम हो जाती हैं. चंदन और नारियल दोनों तेल को मिलाकर भी उपयोग में ला सकते हैं. आप चंदन का तेल पानी में डालकर नहा भी सकते हैं.

चंदन के तेल के फायदे

1 – तनाव को दूर करता है- अगर आप तनाव या डिप्रेशन की समस्या से परेशान हैं तो आपको चंदन के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. चंदन के तेल के अंदर α-Santalol रायायनिक कम्पाउंड होता है चंदन के तेल की कुछ बूंदें सूंघने से तनाव की समस्या कम हो सकती है. 

2 – ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है- अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपको चंदन के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. चंदन के तेल की खुशबू से हार्मोंस एक्टिव होते हैं और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होने से हार्ट रेट भी ठीक रहता है. इसलिए ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने के लिए चंदन का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. 

3- सूजन कम होती है- चंदन के तेल से शरीर में सूजन की समस्या कम होती है. इस तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जिससे सूजन  कम करने में मदद मिलती है. इसके अलावा चंदन का तेल त्वचा की लालिमा को भी कम करता है. 

4 – नींद की समस्या दूर करता है- अगर आपको नींद नहीं आने की समस्या है तो आपको चंदन के तेल से मसाज करवानी चाहिए. इससे अनिद्रा की समस्या दूर हो जाती है. चंदन का तेल केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में पैदा होने वाले तनाव को कम करता है. कमजोर याददाश्त को भी ठीक करता है.

5 – त्वचा के लिए फायदेमंद है- चंदन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है इसका तेल भी कई फायदे करता है. चंदन के तेल में Sesquiterpene Alcohols होता है जिसे चेहरे पर लगाने से चेहरा चमकने लगता है.  चंदन के तेल से मसाज करने पर कोशिकाओं को ऑक्सीजन मिलता है और मुहांसों की समस्या भी दूर होती है. चेहरे पर दाग धब्बों को भी चंदन दूर करता है. 

ये भी पढ़ें: कोरोना में ज्यादा हल्दी खाने से भी हो सकता है नुकसान, पेट में गर्मी और पथरी तक हो सकती है

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

  • टैग्स
  • benefits of sandalwood oil for hair
  • benefits of sandalwood oil for skin
  • edible sandalwood oil
  • fitness
  • health
  • how to use sandalwood oil
  • lifestyle
  • pure sandalwood oil
  • sandalwood oil benefits
  • sandalwood oil for skin whitening
  • sandalwood oil price
  • sandalwood spiritual benefits
  • Tips and Tricks
  • चंदन का तेल बनाने की विधि
  • चंदन तेल की कीमत
  • चंदन लगाने खाने के फायदे
  • चन्दन का तेल प्राइस
  • चेहरे पर चंदन लगाने के फायदे
  • वजन घटाने के लिए चंदन के तेल
  • सफेद चंदन पाउडर के फायदे
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखकनाडा के एक स्कूल में मिले 215 बच्चों के शव, मचा हुआ है हड़कंप
अगला लेखKishwar Merchant ने शेयर किया कास्टिंग काउच का दर्द, कहा- रोल के बदले हीरो के साथ सोने को कहा गया
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here