चीन के बार्डर पर भी मिलेंगे Amul के प्रोडक्ट्स, कंपनी ने खोला आउटलेट

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


Photo:AMUL

चीन के बार्डर पर भी मिलेंगे Amul के प्रोडक्ट्स, कंपनी ने खोला आउटलेट


नई दिल्ली: अमूल ने बड़ी उपलब्धी हासिल करते हुए भारत-चीन बार्डर के पास अपना आउटलेट खोला है। कंपनी के प्रबंध निदेशक आर. एस. सोड़ी ने इसकी जानकारी दी है। आर. एस. सोड़ी ने इसपर कहा, ”अमूल को लेह में भारत की सबसे ऊंचाई पर अपनी 70वीं शाखा खोलने पर गर्व है, जो पूरी तरह से परिवेश, ठंडा और जमे हुए वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स इन्फ्रा से सुसज्जित है। अमूल की यह शाखा सर्दियों में सड़क बंद होने पर भी चीन की सीमा तक दूरस्थ क्षेत्रों की मांग को पूरा करने का काम करेगी।” आपको बता दें कि अमूल भारत की सबसे बड़ी फूड और डेयरी कंपनी है। इसकी वार्षिक आय 38500 करोड़ है। 



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here