दिनभर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो अभी सेट करें डार्क मोड फीचर, आंखों में नहीं होगी ये परेशानी

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

फोन में लोग सबसे ज्यादा WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं. पर्सनल चैट करनी हो या प्रोफेशनल और बिजेनस से जुड़ी बातचीत हो, लोग वॉट्सएप के ज़रिये ही कर रहे हैं. खासतौर से कोरोना के वक्त में ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं ऐसे में हर काम के लिए वॉट्सएप का इस्तेमाल और बढ़ गया है. कुछ लोग 24 घंटे अपना वॉट्सएप ऑन रखते हैं. ऐसे में ज्यादा देर तक वॉट्सएप चलाने से आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. हालांकि अब वॉट्सएप पर एक खास फीचर आया है, जिसमें आप मोड बदल सकते हैं. आप सेटिंग्स में जाकर डार्क मोड इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं. इसके बाद वॉट्सएप आपको ब्लैक कलर में नज़र आएगा. डार्क मोड इनेबल करने के बाद स्क्रीन की ब्राइटनेस कम हो जायेगी इससे आंखों पर कम प्रेशर पड़ेगा. 

कैसे करें डार्क मोड ऑन?
1- अपने फोन में वॉटसएप पर जायें और वॉट्सएप की सेटिंग्स पर क्लिक करें
2- सेटिंग्स में चैट्स के ऑप्शन पर जायें और चैट्स में जाने पर थीम का ऑप्शन दिखेगा
3- थीम में आपको लाइट और डार्क दो ऑप्शन दिखेंगे. जिसमें से डार्क पर क्लिक करने पर आपके वॉट्सएप की स्क्रीन ब्लैक यानी डार्क मोड में चली जायेगी
4- यही स्टेप फॉलो करके आप वॉट्सएप की स्क्रीन को लाइट भी कर सकते हैं, जिसमें बैकग्राउंड लाइट सफेद दिखती है

आप चाहें तो वॉट्सएप वेब में भी डार्क मोड ऑन कर सकते हैं इसके लिए वॉट्सएप की सेटिंग्स में जायें और फिर थीम पर क्लिक करें. यहां आपको लाइट और डार्क का ऑप्शन दिखेगा जिसमें डार्क पर क्लिक करके आप डार्क मोड इनेबल कर सकते हैं.

डार्क मोड ऑन करने के लिये सबसे पहले ये देख लें कि आपके फोन में वॉट्सएप का 2.20.13 वर्जन डाउनलोड है कि नहीं. अगर ये वर्जन नहीं है तो डाउनलोड कर लें. अगर आप वॉट्सएप का नया वर्ज़न डाउनलोड करते हैं तो इस वॉट्सएप की सेटिंग्स में जाकर चैट बैकअप कर लें ताकि आपका डेटा सेव रहे.

Source link

  • टैग्स
  • change background color in whatsapp
  • enable dark mode in whatsapp
  • how to disable dark mode in whatsapp
  • Tips and Tricks
  • whats tricks and tips
  • WhatsApp
  • WhatsApp feature
  • एंड्रॉयड में वॉट्सएप का डार्क मोड कैसे लायें.
  • वॉट्सएप की स्क्रीन का कलर कैसे बदलें
  • वॉट्सएप में डार्क मोड कैसे ऑन करें
  • वॉट्सएप में लाइट मोड कैसे लायें
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखयूपी में कोरोना के 34 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 1 मई से इन 7 जिलों में शुरू होगा वैक्सीनेशन
अगला लेखबढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा फैसला
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here