देश के गैस उत्पादन में 2024 तक 52 फीसद का आएगा उछाल

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

देश का प्राकृतिक गैस उत्पादन 2024 तक 52 फीसद की जोरदार वृद्धि के साथ 12.20 करोड़ घन मीटर प्रतिदिन तक पहुंच जाने की उम्मीद है। आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन (ओएनजीसी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड- बीपी के नेतृत्व में कृष्णा गोदावरी (केजी) बेसिन क्षेत्र से उत्पादन बढ़ने पर यह वृद्धि हासिल होगी। 

एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने एक रिपोर्ट में यह कहा है। इसमें कहा गया है कि 2019- 20 में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 8.50 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन था, जो कि इसके बाद के सालों में घटकर आठ करोड़ घनमीटर प्रतिदिन रह जाने का अनुमान है।  ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक गैस का यह उत्पादन अब चालू वित्त वर्ष के दौरान बढ़कर 9.30 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन, अगले वित्त वर्ष में और बढ़कर 10.70 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन और उससे अगले वित्त वर्ष 2023- 24 में 12.20 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन तक पहुंच जाने का अनुमान है। 

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं लोग, सैकड़ों लोगों ने डीजे पर लगाए ठुमके

प्राकृतिक गैस के उत्पादन में होने वाली यह वृद्धि सरकार की सकल ऊर्जा बास्केट में गैस का हिस्सा मौजूदा 6.2 फीसद से बढ़ाकर 15 फीसद करने की योजना के साथ सटीक बैठता है।  सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी का गैस उत्पादन हाल के वर्षों में स्थिर रहा है। इसके चालू वित्त वर्ष की समाप्ति तक बढ़कर 6.70 करोड़ घनमीटर, अगले वित्त वर्ष में 6.90 करोड़ घनमीटर और उससे अगले वित्त वर्ष में 7.50 करोड़ घनमीटर तक पहुंच जाने का अनुमान है। 

यह भी पढ़ें: इस शेयर ने एक लाख का बना दिया 14 लाख, वह भी केवल एक साल में

वहीं निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायंस- बीपी संयुक्त गठजोड़ का उत्पादन पिछले साल दिसंबर में नये गैस क्षेत्रों से शुरू हुआ है। वर्ष 2020- 21 में उसका गैस उतपादन 1.10 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन रहा इसके 2023- 24 तक बढ़कर 3.80 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन तक पहुंच जाने का अनुमान है। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने देश में गैस की मांग2020- 21 के 15.38 करोड़ घनमीटर से बढ़कर 2023- 24 में 21.55 करोड़ घनमीअर तक पहुंच जाने का अनुमान लगाया है। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here