नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह और रानी अस्पताल में भर्ती, कुंभ से लौटने के बाद पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

काठमांडू: नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह और रानी कोमल शाह को शनिवार को कोविड-19 का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 73 वर्षीय पूर्व राजा और 70 वर्षीय रानी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि 20 अप्रैल को हुई थी. हरिद्वार में कुंभ स्नान से स्वदेश वापसी पर कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के कई दिनों बाद अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि पूर्व शाही जोड़ा और उनकी बेटी प्रेरणा सिंह को कोविड-19 के इलाज के लिए नोर्विक इंटरनेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नेपाल के पूर्व शाही दंपति अस्पताल में भर्ती 

शाह के सहयोगी और नारायणहिती महल के पूर्व सूचना सचिव फैनराज पाठक ने भी पुष्टि की है कि पूर्व  राज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में संचार एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सोमनाथ बस्तोला ने कहा, “शाही जोड़ा और उनकी बच्ची को किसी तरह की स्वास्थ्य पेचीदगी नहीं है और उनकी स्थिति अब स्थिर है.” जोड़ा हाल ही में भारत से कुंभ स्नान कर लौटा था.  महाकुंभ हिंदू संतों और श्रद्धालुओं का धार्मिक समागम होता है.

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बिगड़ी तबियत

रिपोर्ट के अनुसार, भारत से काठमांडू उतरने पर पति-पत्नी का हवाई अड्डे पर सैंकडों लोगों ने स्वागत किया था. उनके नमूनों की पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) जांच की गई, जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉटिजिव आई. ‘द हिमालयन टाइम्स’ के मुताबिक दोनों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दंपति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया गया है. शनिवार तक हिमालयी क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 297,087 मामले सामने आए जबकि मरनवालों की तादाद 3,136 रही. स्वास्थ्य मंत्रायल ने बताया कि कुल संक्रमण की 16,828 तादाद एक्टिव मामले हैं.

भारत को कोरोना वैक्सीन नहीं भेजने के फैसले पर बाइडेन प्रशासन आलोचना का हो रहा शिकार

अमेरिकी बाइडेन प्रशासन ने भारत की कोरोना स्थिति पर जताई चिंता, कहा- मदद के लिए कर रहे काम

Source link

  • टैग्स
  • Corona positive
  • Covid-19 treatment
  • hospitalised
  • Kumb
  • Queen Komal Shah
  • कुंभ
  • कोरोना पॉजिटिव
  • नेपाल
  • नेपाल का शाही जोड़ा
  • राजा ज्ञानेंद्र शाह
  • रानी कोमल शाह
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखNTPC की नई गाइडलाइन तय करेगी कि आप भारत से बांग्लादेश का सफर तय करेगे या नहीं, 72 घंटे सबसे अहम
अगला लेखAkshara Singh ने लगाए ऐसे ठुमके कि 200 लोगों के साथ हुआ केस दर्ज, ये है मामला
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here