भारत में Coronavirus की वजह से IPL 2021 पर पड़ेगा असर? BCCI ने दिया जवाब

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: भारत में बढते कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सुरक्षित बायो बबल (Bio Bubble) में भी क्रिकेटर्स के मन में खौफ पैदा हो गया है. भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के अलावा कुछ ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट बीच में छोड़ दिया है जबकि बीसीसीआई ने कहा है कि खेल जारी रहेगा.

अश्विन ने क्या कहा?

दिल्ली कैपिटल्स के अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को मैच जीतने के बाद ट्वीट किया ,‘मैं कल से इस सीजन के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं.मेरा परिवार कोरोना महामारी से लड़ रहा है और इस मुश्किल वक्त में उसे मेरी मदद की जरूरत है. अगर हालात सही दिशा में जाते हैं तो मैं वापसी करूंगा । धन्यवाद दिल्ली कैपिटल्स.’

 

 

एंड्रयू टाई ने बीच में छोड़ा आईपीएल

ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने भारत में कोरोना मामलों के बढने की वजह से अपने देश में एंट्री बंद होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया. उन्होंने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर ये फैसला ले सकते हैं. वहीं आरसीबी के केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा ने भी निजी कारणों से लीग छोड़ने का फैसला किया है.

पर्थ में सख्ती बढ़ गई है

एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने कहा कि उनके होमटाउन पर्थ (Perth) में भारत से जाने वालों के क्वारंटीन के बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने यह फैसला लिया. टाई ने राजस्था रॉयल्स के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है और उन्हें एक करोड़ रूपये में खरीदा गया था.

पर्थ के प्रशासन ने उठाए कदम

एंड्रयू टाई ने सोमवार को दोहा से ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘इसके कई कारण है लेकिन मुख्य कारण यह है कि पर्थ (Perth) में भारत से लौटने वाले लोगों के होटलों में क्वारंटीन के मामले बढ गए हैं. पर्थ सरकार पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में एंट्री करने वालों की संख्या में कटौती करने की कोशिश में है.’

बायो बबल में थकान से परेशान टाई

एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने कहा कि बबल में रहने की थकान भी एक कारण है. उन्होंने कहा, ‘मैने सोचा कि देश में एंट्री नहीं मिले, उससे पहले ही रवाना हो जाऊं. बबल में लंबा समय बिताना काफी थकाऊ है. अगस्त से अब तक मैं सिर्फ 11 दिन बबल से बाहर रहा हूं और अब घर जाना चाहता हूं.’

बीसीसीआई ने कहा-जारी रहेगा आईपीएल

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) से देश और विदेश के कई खिलाड़ियों के हटने के बाद  बीसीसीआई (BCCI) ने कहा कि लीग जारी रहेगी. एक अधिकारी ने कहा, ‘आईपीएल जारी रहेगा. कोई छोड़ना चाहता है तो उसमें कोई हर्ज नहीं.’

RCB के 2 विदेशी खिलाड़ी भी हटे

वहीं आरसीबी ने एक बयान में कहा, ‘एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से स्वदेश लौट रहे हैं और बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे. फ्रेंचाइजी पूरी तरह से उनके साथ है और हरसंभव मदद कर रहा है.’ लेग स्पिनर जाम्पा को 1.5 करोड़ और रिचर्डसन को 4चार करोड़ रूपये में खरीदा गया था.

 

 

कई देशों ने लगाए हैं प्रतिबंध

ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से यात्रा पर बैन लगा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भी उड़ानों में 30 फीसदी कटौती कर दी है और आगे प्रतिबंध की आशंका है चूंकि भारत में पिछले कुछ दिनों से 3 लाख मामले रोज आ रहे हैं. ऑक्सीजन और कुछ जरूरी दवाओं की किल्लत से चिकित्सा तंत्र जूझ रहा है.

लिविंगस्टोन ब्रिटेन लौटे

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन भी यात्रा प्रतिबंध लागू होने से पहले ब्रिटेन लौट गए. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा,‘हम अपने खिलाड़ियों से लगातार संपर्क में है. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ है.’

 

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने संयुक्त बयान में कहा कि वे आईपीएल में शामिल अपने क्रिकेटरों, कोचों और कमेंटेटरों के संपर्क में हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं . उन्होंने कहा, ‘हम भारत में मौजूद लोगों से फीडबैक लेते रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया सरकार को सलाह देंगे. इस मुश्किल वक्त में हमारी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ है.’

डेविड हसी ने जताई चिंता

इस बीच केकेआर के मेंटर डेविड हसी ने कहा कि आईपीएल में कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ‘नर्वस’ हैं कि भारत में कोरोना मामलों के बढने के कारण वे स्वदेश कैसे लौटेंगे. हसी ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘हर कोई थोड़ा नर्वस है कि ऑस्ट्रेलिया वापिस कैसे जाएगा.’ हसी ने कहा कि आईपीएल के लिए कड़ा बायो बबल बनाया गया है लेकिन भारत की मौजूदा स्थिति को देखकर खिलाड़ियों का चिंतित होना लाजमी है.



Source link

  • टैग्स
  • Andrew Tye
  • BCCI
  • Bio-Bubble
  • coronavirus
  • coronavirus in india
  • ipl
  • IPL 2021
  • Perth
  • R Ashwin
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखकोरोना की दूसरी लहर के बीच 40 ट्रेनें रद्द, देखिए पूरी लिस्ट
अगला लेखइस TV Actress ने भी लिया एक्टिंग की दुनिया से संन्यास, अब करेंगी ये काम
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here