रक्षाबंधन पर भाई-बहन के रिश्तों में बढ़ेगा प्यार, अपनों को भेजे ये प्यार भरे मैसेज

Happy Raksha Bandhan 2021: कोई भी त्योहार शुभकामनाओं के बिना अधूरा-सा लगता है. अपनों का आशीर्वाद और शुभकामनाएं त्योहार के मजे को दोगुना कर देती हैं. ऐसे में भला रक्षाबंधन के इस मौके को खाली कैसे छोड़ा जा सकता है. जरूरी नहीं है कि राखी के मौके पर भाई या बहन के दूर होने पर ही उन्हें प्यार भरे संदेश भेजे जाएं. भाई-बहन अपनों को वैसे भी ये शुभ संदेश भेजकर अपना प्यार जता सकते हैं. इतना ही नहीं, इन्हें व्हाट्सऐप स्टेटस या फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं. बता दें कि इस साल 22 अगस्त को रक्षाबंधन है. देशभर में राखी का त्योहार बड़े जोर-शोर के साथ मनाया जाता है. ऐसे में राखी के ये संदेश आपके रिश्ते को और मजबूत बना देंगे.

Raksha Bandhan Wishes and messages for brother (रक्षाबंधन पर भाई के लिए मैसेज और शुभकामनाएं)

सावन की रिमझिम फुहार में,
रक्षाबंधन के त्योहार में,
भाई बहन की मीठी सी तकरार में,
खूब प्यार और स्नेह मिले मेरे भाई को इस संसार में,
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan 2021

याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्‍योहार !!
Happy Raksha Bandhan 2021

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्‍योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
Happy Raksha Bandhan 2021

Raksha Bandhan Wishes and messages for brother and sister  (भाई-बहनों के लिए रक्षाबंधन के मैसेज और शुभकामनाएं)

रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है
Happy Raksha Bandhan 2021

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2021

Raksha Bandhan Wishes and Messages for sister (रक्षाबंधन पर बहन के लिए मैसेज)
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकुव की खातिर तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

Happy Raksha Bandhan 2021

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी

Happy Raksha Bandhan 2021

Aja Ekadashi 2021: अजा एकादशी पर यूं करें व्रत का पारण, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

Navratri 2021: कब से शुरू है शारदीय नवरात्रि? जानें नवरात्रि में कलश स्थापना का महत्व और विधि

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *