रिलायंस और इन्फोसिस को छोड़ टॉप 8 कंपनियों के निवेशकों ने काटी चांदी

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

देश के 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 81,250.83 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसमें सर्वाधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में केवल रिलायंस इंडसट्रीज लि. तथा इन्फोसिस को बाजार पूजीकरण के मामले में नुकसान हुआ। बाकी आठ कंपनियों टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक लाभ में रहे। पिछले सप्ताह, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 424.11 यानी 0.86 प्रतिशत मजबूत हुए।  

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, जानें एक्सपर्ट की राय 

  • टीसीएस का बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 34,623.12 करोड़ रुपये उछलकर 11,58,542.89 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 13,897.69 करोड़ रुपये बढ़कर 5,66,950.71 करोड़ रुपये रहा।
  • एचडीएफसी का मार्केट कैप (एमकैप) 13,728.03 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50, 310.13 करोड़ रुपये जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,213.06 करोड़ रुपये बढ़कर 3,52,756.84 करोड़ रुपये रहा। 
  • आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 4,428.5 कराड़ रुपये बढ़कर 4,19,776.85 करोड़ रुपये जबकि भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 4,239.2 करोड़ रुपये बढ़कर 3,19,679.59 करोड़ रुपये रहा।
  • बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकण पिछले सप्ताह 2,797.59 करोड़ रुपये बढ़कर 3,31,436 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी बैंक का एमकैप 1,323.64 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,80,174.61 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को 40,033.57 करोड़ का झटका

इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पिछले सप्ताह 40,033.57 करोड़ रुपये घटकर 12,24,336.42 करोड़ रुपये तथा इन्फोसिस की बजार हैसियत 639.11 करोड़ रुपये घटकर 5,76,228.85 करोड़ रुपये रहा। शीर्ष 10 मूल्वान कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, आईसीअईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here