सेहत के लिए वरदान है अलसी के बीज, वजन घटाने के अलावा और भी हैं फायदे

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अलसी के बीज जिन्हें flax seeds कहते हैं. आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं. वजन घटाने से लेकर त्वचा, बाल और डाइजेशन की समस्या को दूर करने के लिए फ्लैक्स सीड्स का उपयोग किया जाता है. अलसी के बीज खाने से हार्ट से संबंधित बीमारियों में फायदा मिलता है और कोलेस्ट्रोल कम होता है. अलसी के बीज खाने से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है. यानि इस छोटे से दाने से आपको सेहतमंद रहने के लिए कई पोषक तत्व मिलते हैं. आज जानते हैं कि अलसी के बीज कैसे स्वास्थ्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. 

अलसी के बीज खाने के फायदे

1- अलसी के बीज यानि फ्लैक्स सीड्स एक सुपर फूड है. जिसे खाने से आपको भरपूर न्यूट्रिशन मिलते हैं. इसे खाने का आसर आपके चेहरे पर भी नज़र आता है.
2- अलसी सीड्स खाने से आपकी स्किन में निखार आता है और त्वचा चमकदार बनती है.
3- अलसी के बीज खाने से आपको सभी जरूरी पोषक तत्व जैसे आयरन, पोटेशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, सोडियम, फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड मिलता है. 
4- अलसी के बीज में पाए जाने वाले न्यूट्रिशन और मिनरल्स से पेट में अच्छे बैक्टीरिया बढ़ते हैं जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है. 
5- फ्लैक्स सीड में ओमेगा 3 होता है और भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. अलसी के बीज खाने से डाइजेशन सिस्टम अच्छा काम करता है. 
6- फ्लैक्स सीड्स में पाए जाने वाले कुछ पोषक तत्वों  से सूजन, पार्किंसंस रोग और अस्थमा जैसी बीमारियां भी दूर रहती हैं. 
7- अलसी के बीज खाने से हार्ट संबंधी बीमारियां नहीं होती. डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को भी अलसी के बीज कंट्रोल रखते हैं. 

कैसे खाएं अलसी

1- आप अलसी को भूनकर एक एयर टाइट डब्बे में रख लें. इसे रोज सुबह उठकर एक चम्मच चबाकर खाएं.
2-अलसी को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें. अब इसमें गुड़ मिलाएं रोज खा सकते हैं. 
3- आप चाहें तो आटे में फ्लैक्स सीड्स का पाउडर मिला सकते हैं. आप पांच किलो आटे में 200 ग्राम तक फ्लैक्स सीड्स या उनका पाउडर मिक्स कर सकते हैं.
4-आप चाहें तो फ्लैक्स सीड्स को नाश्ते, सब्जियों, या सलाद के रुप में भी खा सकते हैं. 
5- अगर आप स्वाद भी चाहते हैं तो सर्दियों में इसके अलसी के लड्डू बनाकर भी खा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: ये एक्ट्रेस हैं 40+ में भी सुपर फिट, युवा पीढ़ी को दे रही हैं टक्कर

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here