हौसले की उड़ानः कैंसर को मात देनेवाली बच्ची का अस्पताल के पास की यूनिवर्सिटी में दाखिला

किसी भी परिवार के लिए बच्चों का यूनिवर्सिटी की दहलीज तक पहुंचना गर्व का पल हो सकता है. लेकिन, ब्रिटेन के एक शख्स के लिए ये लम्हा कुछ ज्यादा खास एक वजह से है. भावुक पिता ने जैसे तस्वीर को पोस्ट किया, ये न सिर्फ वायरल हो गई बल्कि परिवार को नर्स से दोबारा जोड़ दिया जिसने कभी बच्चे के तौर पर लड़की की देखभाल की थी.   

कैंसर को हरानेवाली बच्ची के पिता का पोस्ट वायरल

कॉर्नवल निवासी मार्टिन डोरे की बेटी का दाखिला ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में हुआ है. उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी मैगी की तस्वीर शेयर की. गौरवान्वित पिता ने खिड़की के पास खड़ी छात्रा की तस्वीर पोस्ट कर बताया कि अपने नए रूम से बच्ची ब्रिस्टन चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल को देख सकती है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “खुशी के आंसू, आज यूनिवर्सिटी में मैगी को पहुंचाया. उसके नए कमरे से आप देख सकते हैं ब्रिस्टल चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल के कमरा को, जहां 17 साल पहले उसने छह महीने ल्यूकेमिया के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ते हुए बिताए थे.” 

नर्स को याद आया 17 साल पहले का भयानक मंजर

सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आने के बाद लोग भावुक हो गए. उन्होंने लड़की को उसके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी. लेकिन मामला उस वक्त और काफी भावुक हो गया जब एक महिला ने पोस्ट पर रिएक्शन दिया. उसने बताया कि पोस्ट ने उसके रोंगटे खड़े कर दिए. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “बतौर नर्स जिसने मैगी की उन वर्षों के दौरान देखभाल की, मैं नहीं बता सकती कि ये पोस्ट मेरे लिए कितना मायने रखता है. मैगी तुम्हारा समय शानदार हो.”

अप्रत्याशित टिप्पणी को देखकर पिता ने नर्स का शुक्रिया अदा किया और जानना चाहा कि क्या वही नर्स है जिसने कीमो से एनाफिलेक्टिक रिएक्शन देखने के बाद आगे आई. उसने दिल को छू लेनेवाली एक दूसरी कहानी बताई कि एक अन्य बच्ची का दूसरे हेल्थकेयर पेशेवर चार्ली के नाम पर रखा है. 

नर्स ने बताया कि कैसे मैगी का मामला हमेशा उसके दिल के करीब रहा है और अब सफल महिला की कतार में आगे बढ़ते हुए उसको देखना अद्भुत है. ‘थैंक नोट’ के तौर पर पिता ने अपनी दोनों बेटियों की तस्वीर शेयर की और दूसरी नर्सों तक संदेश पहुंचाने की अपील की. 

Taliban News: अफगानिस्तान पर कब्जा किए एक महीने से ज्यादा का वक्त बीता, अब इन मुद्दों पर है तालिबान की नजर

बिल गेट्स की एलन मस्क और जेफ बेजोस को सलाह, स्पेस नहीं, पहले पृथ्वी पर भी बहुत कुछ करना है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *