‘ओ दीदी, दीदी ओ दीदी!’ संजय राउत ने अपने अंदाज में दी ममता बनर्जी को चुनाव जीतने की बधाई

0
32
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



Image Source : TWITTER- SANJAY RAUT
‘ओ दीदी, दीदी ओ दीदी!’ संजय राउत ने अपने अंदाज में दी ममता बनर्जी को चुनाव जीतने की बधाई

नई दिल्ली: आज 4 राज्यों- पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सियासी किस्मत खुलेगी लेकिन इन सभी में से सबसे महत्वपूर्ण पश्चिम बंगाल है। चुनाव के नतीजों में सबसे ज्‍यादा चर्चा पश्चिम बंगाल की हो रही है। यहां के चुनाव पर खास नजर इसलिए भी है, क्‍योंकि केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी और पश्चिम बंगाल में 10 साल से शासन कर रही तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी। बीजेपी ने इस चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में ‘दीदी’ ममता बनर्जी को हराने के लिए अपना पूरा जोर लगाया और प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री लगातार बंगाल पहुंचे, जबकि तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी यहां तीसरी बार सरकार बनाने की पुरजोर इरादे से मैदान में उतरी।

शुरुआती नतीजों के मुताबिक, 2011 से लेकर अभी तक सत्ता पर बरकरार सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस को कोई खासा नुकसान होता नजर नहीं आ रहा है। इस चुनावी दंगल में तृणमूल कांग्रेस बाजी मारती हुई दिख रही है। दोपहर तक ही ममता बनर्जी की पार्टी ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि भाजपा 90 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पा रही है ऐसे में साफ है कि ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं।

वहीं, ममता बनर्जी को अब बाकी राजनीतिक पार्टियों से बधाई संदेश भी आने लग गए हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने ममता बनर्जी को अपने अंदाज में चुनाव जीतने की बधाई दी है। राउत ने ट्वीट कर लिखा, ‘Congratulations Tigress of Bengal..ओ दीदी, दीदी ओ दीदी!’

एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी सीएम ममता को जीत की बधाई दी है।

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here