‘4 महीने चेक किया है, वैक्सीन लगवाने से नपुंसक नहीं होते’, मध्य प्रदेश के मंत्री का बयान

Image Source : PTI
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन को सबसे अहम माना जा रहा है।

भोपाल: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन को सबसे अहम माना जा रहा है लेकिन इसको लेकर कई तरह की भ्रांतियां अभी भी लोगों में देखने को मिल रही है। ऐसे हीं एक भ्रांति है कि वैक्सीन लेने से लोग नपुंसक हो जाएंगे। ऐसी अफवाहों पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन लगवाने से पुरुषों और महिलाओं की प्रजनन क्षमता कम होने का कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी हैं। अब मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने कहा है कि यह मानना गलत है कि कोविड-19 वैक्सीन से पुरुषों में नपुंसकता आती है और उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों के चक्कर में नहीं आने की अपील की। 

बीजेपी विधायक संजय पाठक ने प्रदेश के कटनी जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में यह बयान दिया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पाठक ने कहा, ‘‘अगर अपनी, अपने परिवार, अपने नगर, अपने प्रदेश और अपने राष्ट्र की रक्षा करना चाहते हो तो शुरुआत आपको ही करनी पड़ेगी, जिसने वैक्सीन नहीं लगवाया तो जा कर योजना बना लीजिये, कल, परसों में वैक्सीन लगवा लें। और किसी भ्रम में नहीं पड़ना।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई मूर्ख बोलते हैं, कि (वैक्सीन लगवाने से) नंपुसक न हो जाएं। किसी ने उड़ा दिया (अफवाह) इस बारे में। मैंने भी वैक्सीन लगवाया। किसी ने मुझसे बोला कि भईया वैक्सीन लगाने से तो नंपुसक हो जाते हैं, इस पर मैं तनाव में आ गया। फिर मैंने 3-4 महीने चेक किया तो ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए आप लोग बिल्कुल तनाव मत लो और सब कोई जाके वैक्सीन लगवाना। तनाव बिल्कुल मत लेना।’’ 

विधायक के बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि विजयराघवगढ़ के बीजेपी विधायक की टिप्पणी एक निर्वाचित प्रतिनिधि की गरिमा के अनुरूप नहीं है। इस बीच भारत ने 16 अगस्त को कोविड-19 वैक्सीन की सर्वाधिक 88.13 लाख से अधिक खुराक लगाई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘भारत ने एक दिन में सबसे अधिक कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। कल (बीता हुआ) इतिहास में दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन अभियान के तौर पर दर्ज होगा, बधाई।’’ 

मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार की सुबह तक मिली अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुल 62,12,108 वैक्सीनेशन सत्र में अबतक कोविड-19 वैक्सीन की 55,47,30,609 खुराक दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि 88.13 लाख खुराक के साथ अबतक देश में 55.47 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसके साथ ही कुल 45 प्रतिशत भारतीय वयस्कों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक और 13 प्रतिशत भारतीय वयस्कों को दोनों खुराक दी जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *