पेट्रोल ₹5, डीजल ₹4 और गैस के दाम में करेंगे ₹100 की कटौती, चुनावी घोषणा पत्र में DMK का ऐलान

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



Image Source : ANI
पेट्रोल ₹5, डीजल ₹4 और गैस के दाम में करेंगे ₹100 की कटौती, चुनावी घोषणा पत्र में DMK का ऐलान

चेन्नई. डीएमके ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं, जिनमें से पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम में कटौती प्रमुख वादे हैं। शनिवार को डीएमके चीफ स्टालिन द्वारा घोषित किए गए घोषणा पत्र के अनुसार, डीएमके चुनाव बाद अगर सरकार बनाती है तो पेट्रोल के दाम में 5 रुपये की कटौती करेगी, जबकि डीजल के दाम में 4 रुपये की कटौती की जाएगी। इसी तरह एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की कटौती करने का वादा किया गया है। डीएमके के सांसद टी शिवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये लोगों पर बड़ा भार है। केंद्र और राज्य की सरकारें एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ा रही हैं। जब हम सत्ता में आएंगे, हम ईधन के दाम कम कर देंगे।

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। News News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन



Source link