Closing bell: गिरावट पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 871 अंक नीचे आया, निफ्टी भी लुढ़का 

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक बाजारों में गिरावट और लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों से शेयर बाजार सहम गया है। ऐसे में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (24 मार्च, बुधवार) बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 871.13 अंक यानी 1.74 फीसदी नीचे 49180.31 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 265.35 अंक यानी 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 14549.40 के स्तर पर बंद हुआ। 

24 दिन बाद घटे पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें आज क्या है कीमत

आज पावर ग्रिड, सिप्ला और एशियन पेंट्स के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। शीर्ष गिवारट वाले शेयरों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा शामिल हैं।

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें FMCG, मेटल, मीडिया, IT, रियल्टी, ऑटो, PSU बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और बैंक शामिल हैं।

अदाणी ग्रीन एनर्जी स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति हासिल करेगा 

बता दें कि आज सुबह सेंसेक्स बीते सत्र से 264.97 अंकों की कमजोरी के साथ 49,786.47 पर खुला था। वहीं निफ्टी बीते सत्र से 102.30 अंकों की गिरावट के साथ 14,712.45 पर खुला था। 
 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here