Corona Virus: होम आइसोलेशन में इन बातों का रखें विशेष ख्याल, बरतें पूरी सावधानी

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अगर आप कोरोना से संक्रमित हैं और डॉक्टर आपको घर में रहकर ही इलाज कराने की सलाह देते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा. अगर आप होम आइसोलेशन में हैं तो कोशिश करें कि डॉक्टर की बताई गई बातों को पूरी तरह से फॉलो करें. इस तरह आप कोरोना को फैलने से रोक सकते हैं. इसके अलावा आप अपने परिवार और बच्चों को भी इस वायरस के संक्रमण से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं होम आइसोलेशन के दौरान आपको कौन-सी बातों का ख्याल रखना चाहिए.


होम आइसोलेशन में इन बातों का रखें ख्याल


1. अगर आप कोरोना संक्रमित हैं तो सबसे पहले आपको खुद को एक ऐसे कमरे में शिफ्ट कर लेना चाहिए, जिसमें अटैच बाथरूम की सुविधा हो. 


2. डॉक्टर की बताई गई सभी दवाएं अच्छी तरह से समझ लें. जिससे बार-बार किसी को आपको दवा देने आने की जरूरत न पड़े. 


3. अपने खाने पीने का खास ख्याल रखें, खूब लिक्विड लें.


4. अपने कमरे में सभी जरूरी सामान रख लें और ज्यादा से ज्यादा आराम करें. 


5. संक्रमित होने पर अपने पातलू जानवरों से भी दूरी बनाकर रखें. 


6. अपने कमरे की खिड़कियां खुली रखें, जिससे कमरे में सही वेंटीलेशन हो सके. 


7. संक्रमित व्यक्ति को दूसरे लोगों से बात करते वक्त या पास आने पर मास्क लगा लेना चाहिए.


8. अपने इस्तेमाल में आने वाली चीजें- जैसे तोलिया, साबुन या बर्तन किसी के साथ शेयर न करें. 


9. घर में किसी को बाहर से ना आने दें और खुद भी बेवजह बाहर जाने से बचें.


10. होम आइसोलेशन में बुखार चेक करते रहें, ऑक्सीजन लेवल भी चेक करते रहें. अगर सांस लेने में दिक्कत, छाती में तेज दर्द हो या कोई भी गंभीर लक्षण दिखे, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.



Source link
  • टैग्स
  • corona virus
  • Covid 19
  • fitness
  • health
  • home isolation
  • how care corona patient in home
  • if a family member test positive for covid-19 whats should i do
  • if someone in your house has covid do you have to
  • what do i do if i’ve been exposed to someone who tested positive for covid-19
  • what if i was in close contact with someone who has been exposed to a confirmed covid-19 patient?
  • what if someone in my house has coronavirus
  • what measures should one take while caring for patients with coronavirus disease
  • कैसे रखें कोरोना के मरीज का ख्याल
  • कोराना मरीज का ऐसे ख्याल रखें
  • कोरोना होने पर इन बातों का ध्यान रखें
  • घर में कोरोना मरीज होने पर खुद को कैसे रखें सुरक्षित
  • होम आइसोलेशन में क्या करें
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखMaldives पहुंचकर Kevin Pietersen हुए Shirtless, Chris Gayle ने उनकी ‘तोंद’ को लेकर उड़ाया मजाक
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here