DC vs RCB : डिविलियर्स और हर्षल पटेल के धाकड़ प्रदर्शन से दिल्ली को हरा टॉप पर पहुंची बेंगलोर

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



Image Source : IPLT20.COM
Royal Chllengers Bangalore

कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 58) और शिमरन हेटमायर (नाबाद 53) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2021 के 22वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। बेंगलोर की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गया है। दिल्ली को छह मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम आठ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया और फिर दिल्ली को निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 170 रनों पर रोक दिया। बेंगलोर से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही और टीम ने 47 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। इन तीन विकेटों में ओपनर पृथ्वी शॉ (21), शिखर धवन (6) और स्टीव स्मिथ (4) के विकेट शामिल है।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : RCB के हाथों एक रन से मिली हार से निराश हैं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत, बताया कहां हुई टीम से चूक

इसके बाद कप्तान ने मार्कस स्टोयनिस (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों पर 45 रनों की साझेदारी की। स्टोयनिस के आउट होने के बाद पंत ने एक छोर संभाले रखा और हेमटमायर के साथ 44 गेंदों 78 रनों की अविजित साझेदारी करके दिल्ली को लगभग जीत दिला ही थी।

अपना पिछला मुकाबला सुपर ओवर में जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच को जीतने के लिए अंतिम ओवर में 14 रन बनाने थे, लेकिन उसके बल्लेबाज केवल 12 रन ही बना सके और उसे एक रन से करीबी हार का मुंह देखना पड़ा।

कप्तान पंत ने 48 गेंदों पर छह चौके लगाए। उनके अलावा हेटमायर ने 25 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के उड़ाए। स्टोयनिस ने 17 गेंदों पर तीन चौके लगाए। बेंगलोर के लिए हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज तथा काइल जेमिसन ने एक-एक विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : आरसीबी के खिलाफ अपने पहले ओवर में ही अमित मिश्रा से हुई बड़ी भूल, कप्तान ऋषभ पंत को मिली चेतावनी

इससे पहले, बेंगलोर ने एबी डीविलियर्स (नाबाद 75) की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर की बेंगलोर ने 30 रन तक ही अपने दोनों ओपनरों कप्तान विराट कोहली (12) और देवदत्त पडिकल (17) का विकेट गंवा दिया।

इसके बाद रजत पाटीदार (31) और ग्लैन मैक्सवेल (25) ने बेंगलोर की पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी पारी को ज्यादा दूर नहीं ले जा पाए। इनके आउट होने के बाद डीविलियर्स ने एक छोर संभाले रखा और 42 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्के जड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। बेंगलोर ने अंतिम पांच ओवर में 56 रन बटोरे। वहीं, अंतिम ओवर में उसने 23 रन जुटाए। इस ओवर में डिविलियर्स ने तीन छक्के लगाए।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, आवेश खान, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाए।



Source link

  • टैग्स
  • AB de Villiers
  • AB devilliers
  • cricket
  • Cricket news
  • Dc vs rcb
  • DC बनाम RCB
  • Delhi Capitals Dream 11
  • Delhi Capitals Playing XI
  • Delhi vs RCB
  • harshal patel RCB vs DC
  • Hindi Cricket News
  • IPL 2021
  • Ipl Hindi News
  • Latest Cricket News
  • RCB Dream 11
  • RCB Playing XI
  • RCB vs Delhi Capitals
  • RCB बनाम DC
  • Rishabh Pant
  • Virat Kohli
  • आईपीएल 2021
  • आरसीबी ड्रीम11
  • आरसीबी प्लेइंग XI
  • आरसीबी बन
  • ऋषभ पंत
  • दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम11
  • दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI
  • दिल्ली बनाम आरसीबी
  • विराट कोहली
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखIPL 2021 : Delhi Capitals के स्पिनर Amit Mishra ने गेंद पर लगाई लार, Umpire ने दी चेतावनी
अगला लेखदिल्ली: जजों के लिए 5 स्टार होटल बुकिंग का आदेश रद्द, केजरीवाल और सिसोदिया को नहीं थी जानकारी
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here