Samsung Galaxy F62 ऑफलाइन स्टोर पर हुआ उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने फरवरी माह में भारत में नया हैंडसेट Galaxy F62 (गैलेक्सी एफ62) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध करा दिया है। इससे पहले यह हैंडसेट बिक्री के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर मौजूद था। 

91मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार अब से Galaxy F62 ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। बता दें कि यह फोन Laser ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

JioBook Laptop: 4G के साथ जियो जल्द लॉन्च कर सकती है सस्ता लैपटॉप

बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy F62 के 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन 

Samsung Galaxy F62 स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F62 में 6.7 इंच की S-एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080×2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है।

Red magic 6: दुनिया का पहला 18GB रैम वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Galaxy F62 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें है, जिसमें पहला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

बैटरी बैकअप के लिए इस Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  

Source link