WhatsApp पर सेव करें अपने डॉक्यूमेंट और नोट्स, जानिए व्हाट्सऐप पर पर्सनल डायरी बनाने का तरीका

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से आजकल लोगों की लाइफ से दूसरी चीजें गायब हो गई हैं. आजकल पढ़ाई करने से लेकर शॉपिंग तक हर काम इंटरनेट और फोन के जरिए किया जा रहा है. ऐसे में हमें कुछ लिखना हो या फिर किसी तरह के नोट्स बनाने हों हम या तो फोन में दिए गए नोट्स में उन्हें क्रिएट करते हैं या फिर व्हाट्सऐप पर किसी को शेयर कर देते हैं. ऐसा कई बार होता है जब हम कोई लिस्ट बनाते हैं और उसे किसी को शेयर कर देते हैं. इसके अलावा ऑफिस से लेकर पर्सनल काम भी हम वॉट्सऐप पर शेयर कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना कई बार लोगों को कन्फ्यूज भी कर देता है. इसलिए आज हम आपको वॉट्सऐप की बड़े काम की ट्रिक बता रहे हैं इसका इस्तेमाल आप जरूरी काम या डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए कर सकते हैं. बड़ी आसानी से आप WhatsApp पर पर्सनल डायरी या नोट्स बना सकते हैं. जानते हैं व्हाट्सऐप पर पर्सनल डायरी बनाने के लिए आपको क्या करना होगा.

WhatsApp पर कैसे बनाएं पर्सनल डायरी

1 इसके लिए आपको अपने WhatsApp एक नया ग्रुप क्रिएट करना होगा.

2 आप ग्रुप बनाने के लिए वॉट्सऐप के टॉप में राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करें. यहां आपको न्यू ग्रुप बनाने के एक ऑप्शन मिलेगा.

3 ग्रुप क्रिएट करते समय आप अपने किसी एक फैमिली मेंबर या दोस्त को उसमें ऐड कर लें.

4 इस ग्रुप का नाम आप ‘ड्राफ्ट’, ‘डायरी’ या कुछ और भी रख सकते हैं.

5 अब इस ग्रुप में आप और दूसरा जिसे आपने ऐड किया है वो शामिल होंगे.

6 आप चाहें तो दूसरे मेंबर को ग्रुप से हटा सकते हैं. इसके बाद भी ग्रुप बना रहेगा और उसमें सिर्फ आप अकेले मेंबर होंगे.

7 यहां आपको जो भी कुछ नोट करना हो, आप इस ग्रुप में कर सकते हैं.

8 इससे न कोई आपका मैसेज देख पाएगा और न ही आप अपने मैसेज या डॉक्यूमेंट्स से किसी को डिस्टर्ब करेंगे.

9 आप इस ग्रुप को पर्सनल डायरी की तरह यूज कर सकते हैं. आप यहां मैसेज, लिस्ट या कोई नोट्स सेव करके रख सकते हैं.

10 आप ऑफिस या कोई भी पर्सनल डॉक्यूमेंट भी इस ग्रुप में भेज सकते हैं.

Source link