Gold Price Review: सोना 2718 रुपये हो चुका है सस्ता, इस साल चांदी 3452 रुपये हुई महंगी, जानें आगे कैसी रहेगी चाल

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी की चमक पहले फीकी पड़ने लगी थी, लेकिन जैसे ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने शुरू हुए चमक बढ़ने लगी। इस हफ्ते सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 584 रुपये तक चढ़ गया।। वहीं, चांदी 2360 रुपये महंगी हो गई। अगर मई में अब तक की बात करें तो अप्रैल की तुलना में सोना 693 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है, जबकि चांदी के रेट में 3035 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। 

यह भी पढ़ें: पीएम किसान: आपकी 8वीं किस्त का पैसा है तैयार, जानें कब ट्रांसफर होंगे 2000 रुपये

3 से 7 मई तक ऐसी रही सोने-चांदी की चाल

तारीख सोने का सुबह का भाव रुपये प्रति 10 ग्राम सोने का शाम का भाव रुपये प्रति 10 ग्राम चांदी का सुबह का भाव रुपये प्रति किलोग्राम

चांदी का शाम का भाव रुपये प्रति किलोग्राम

07 मई 2021 47575 47484 71073 70835
06 मई 2021 47110 46992 69560 69300
5 मई 2021 46767 46753 69030 68835
4 मई 2021 46968 46968 70120 70205
3 मई 2021 46960 46900 68297 68475
30 अप्रैल 2021 46743 46791 68350 67800
31 दिसंबर 2020 50123 50202 67282 67383
7 अगस्त 2020 56254 56126 76008 75013

स्रोत: IBJA

ऑल टाइम हाई से 8770 रुपये तक गिर चुका साेने का भाव

बता दें इस साल अब तक सोना 2718 रुपये तक सस्ता हो चुका है। इसके उलट चांदी 3452 रुपये महंगी हुई है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव पिछले साल के ऑल टाइम हाई से 8770 रुपये तक गिर चुका है। वहीं पिछले साल के अपने उच्च भाव से चांदी 5173 रुपये तक सस्ती चुकी है। इस साल गोल्ड की पिछले 30 साल में सबसे खराब शुरुआत हुई। जनवरी से ही सोने के रेट में गिरावट का दौर शुरू हुआ। 

क्या बढ़ेंगे सोने के दाम 

गोल्ड की कीमतों पर अनुज गुप्ता कहते हैं कि अगर डॉलर में गिरावट जारी रही तो 10 ग्राम सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा। सोने की कीमतें 49,500 से 50,000 तक पहुंच सकती हैं। अनुज गुप्ता बताते हैं कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें 1,500 से 1,800 रुपये तक बढ़ सकती हैं। 

सोने के दाम में उछाल की ये है वजह

मोतीलाल ओसवाल में रिसर्च विभाग के वाइस प्रेसिडेंट अमित सजेजा कहते हैं, ‘गोल्ड की कीमतों इजाफा आने की वजह डॉलर का कमजोर होना है। पिछले एक सप्ताह के दौरान अमेरिकी करेंसी में 0.80 गिरावट देखी गई। वहीं एक महीने में यह 3 प्रतिशत तक कमजोर हुआ है।’ अमित सजेजा कहते हैं कि आने वाले समय में डॉलर और कमजोर होगा, जिससे शार्ट टर्म के लिए गोल्ड एक अच्छे निवेश का जरिया बन सकता है। 

यह भी पढ़ें: महिला निवेशकों को ही मिल रहे हैं 5 तरह की स्पेशल छूट, इस स्कीम के जरिए बचा सकती हैं 2 लाख रुपये 

आईआईएफएल सिक्योरिटी में कमोडिटी विभाग के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता भी अमित सजेजा की बात से सहमत दिखाई देते हैं। अनुज कहते हैं, ‘डॉलर की कीमतों में अभी और गिरावट की उम्मीद है। क्योंकि आर्थिक विकास के लिए राहत की पैकेज की उम्मीद की जा रही है। डाऊजोंस और नेस्डैक भी इस समय दबाव में है, जबकि यूएस बॉन्ड भी कमजोर हुआ है। वहीं केन्द्रीय बैंकों ने गोल्ड होल्डिंग में 250 टन का इजाफा किया है। ऐसे में निवेशक एक बार फिर से सोने की तरफ आकर्षित हो सकते हैं।’

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here