Gold Silver Price: फिर से महंगा हो रहा सोना, चांदी के दाम में भी उछाल

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: सोने की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार आने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना फिर से महंगा हो गया. वहीं चांदी में भी तेजी देखने को मिली है.


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 159 रुपये बढ़कर 46,301 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,142 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,745 डॉलर प्रति औंस पर था. 


दूसरी तरफ चांदी में भी उछाल दिखा. चांदी 206 रुपये की तेजी के साथ 67,168 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,962 पर बंद हुई थी. वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी 25.52 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.


इस कारण बढ़े दाम


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी आई है.’ वहीं मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 272 रुपये की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 272 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 11,629 लॉट के लिए कारोबार किया गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.


यह भी पढ़ें:
बिटकॉइन की कीमत 64 हजार डॉलर के पार, इस हैरतअंगेज तेजी के बारे में जानिए पूरी सच्चाई



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here