Gold Silver Price Today : इंटरनेशनल मार्केट के असर में भारत में चमका गोल्ड, जानें आज किसी भाव बिक रहा है?

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के दाम में बढ़ कर तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड में गिरावट के बाद गोल्ड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बीच भारत गोल्ड आयात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 


घरेलू मार्केट में चढ़े गोल्ड के दाम 


घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में गोल्ड सोमवार को 0.68 फीसदी यानी 322 रुपये चढ़ कर 47,988 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 1.14 फीसदी यानी 812 रुपये चढ़ कर 71,929 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. शुक्रवार को हाजिर बाजार में गोल्ड के दाम 47,757 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे जबकि सिल्वर 70,360 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. अहमदाबाद में सोमवार स्पॉट गोल्ड 47569 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 47,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.1 फीसदी गिर कर 1833 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1834.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.


गोल्ड आयात में इजाफा 


इस बीच भारत में मांग बढ़ने की वजह से गोल्ड आयात में बढ़ोतरी हुई है और अप्रैल में बढ़ कर 6.3 अरब डॉलर के आयात पर पहुंच गया. हालांकि सिल्वर की आयात में गिरावट दर्ज की गई. अप्रैल में इसका आयात 88 फीसदी तक गिर  गया. भारत में त्योहारी और शादियों के सीजन की वजह से गोल्ड की मांग बढ़ी है. लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि कोरोना की दूसरी लहर तेज होने की वजह से इसमें गिरावट आ सकती है. इस बार अक्षय तृतीया को गोल्ड की खरीदारी में कोई खास बढ़ोतरी नहीं दिखी. 


कोरोना ने ध्वस्त किए सरकार के समीकरण, बजट की बड़ी योजनाओं को लग सकता है करारा झटका


गोएयर एयरलाइंस आईपीओ के जरिये जुटाएगी 3600 करोड़ रुपये, दाखिल किए पेपर्स


 


 


 



Source link
  • टैग्स
  • Gold
  • gold rate
  • Gold rate Delhi
  • Gold rate Mumbai
  • Silver
  • silver rate
  • गोल्ड रेट
  • सिल्वर रेट.गोल्ड सिक्का
  • सोना-चांदी रेट
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखShahid Afridi का खुलासा- इस बात से नाराज होकर Mohammad Asif को बैट मारने पहुंच गए Shoaib Akhtar
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here