GST काउंसिल मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए ये बड़े ऐलान, जानिए आप पर होगा कितना असर

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच आज करीब सात महीने बाद जीएसटी परिषद (GST Council Meeting) की इस साल की पहली बैठक हुई। इस 43वीं GST काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कई अहम फैसले लिए हैं। सीतारमण ने बताया कि कोविड महामारी को लेकर मीटिंग विस्चार से चर्चा हुई और इसमें कई अहम फैसले लिए गए। आइए आपको बताते हैं कि इस मीटिंग में क्या फैसले हुए हैं: 

 

1.  31 अगस्त तक राहत सामग्री के आयात में छूट

इस मीटिंग में निर्मला सीतारमण ने कोविड से जुड़ी राहत वस्तुओं के आयात में छूट देने का फैसला किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि परिषद ने 31 अगस्त तक मुफ्त COVID संबंधित सप्लाई पर IGST से छूट देने का फैसला किया है। बता दें कि अब तक, IGST छूट केवल तब मिलती थी जब आप मुफ्त में आयात कर रहे थे। 

 

ये भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन ने 31 करोड़ में ख़रीदा मुंबई में नया डुप्लेक्स घर, जानिए इस अपार्टमेंट की खासियत

 

2. Amphotericin B भी IGST छूट में शामिल: केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस के मामलों को बढ़ता देख इसके इलाज में काम आने वाली दवा एंपोटेरिसिन-बी को भी टैक्स छूट की सूची में शामिल किया है। 

 

3. GST कम्पेंशेसन के रूप में राज्यों को 1.58 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे: वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि केंद्र सरकार राज्यों को GST कम्पेंशेसन के रूप में राज्यों को 1.58 लाख करोड़ रुपये देगी।

 

4. मेडिकल इक्विपमेंट्स पर GST रेट कट पर 8 जून तक आएगा फैसला: सीतारमण ने कोविड रिलेडेट मेडिकल इक्विपमेंट्स पर GST रेट कट को लेकर कहा कि इस पर चर्चा हुई है और फिटमेंट पैनल के सजेशन काउंसिल से सामने रखे गए हैं। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) इन पर विचार और विचार करेगी और रेट को लेकर 8 जून को रिपोर्ट दी जाएगी। 

 

ये भी पढ़ें:- दुनिया के सबसे बड़े अरबपति बने बर्नार्ड, बेजोस दूसरे नंबर पर खिसके, मुकेश अंबानी की संपत्ति में 4.6 अरब डॉलर की उछाल

 

5. एनुअल रिटर्न फाइलिंग ऑप्शनल रहेगी: टैक्स के मोर्चे पर निर्मला ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भी एनुअल रिटर्न फाइलिंग ऑप्शनल रहेगी। यह 2 करोड़ रुपये से कम के टर्मओवर वाले छोटे टैक्सपेयर्स के लिए ऑप्शनल रहेगी। उन्होंने ये भी कहा कि 2020-21 के लिए रेकन्सिलीऐशन स्टेटमेंट भी केवल उन करदाताओं को देनी होगी, जिनका कारोबार 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक है।

 

6. GST टैक्सपेयर्स को लेट फीस से राहत मिलती रहेगी: वित्त मंत्री ने कहा कि आज लिया गया सबसे बड़ा फैसला छोटे टैक्सपेयर्स का बोझ कम करेगा. टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए चल रही amnesty scheme चालू रहेगी है, ताकि लेट फीस से राहत मिले। इससे करीब 89% GST टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी। 

 

GST काउंसिल की बैठक में कोविड रिलेटेड मेडिकल इक्विपमेंट्स पर GST की दरों मे कटौती को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच गहमागहमी चली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि GST काउंसिल की बैठक में हमने कोरोना वैक्सीन, ऑक्सीजन सिलेंडर कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क, टेस्टिंग किट आदि को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव रखा था।

Source link

  • टैग्स
  • 43rd GST Council Meeting
  • Anurag Thakur
  • compensation
  • Covid 19
  • Covid-19 से जुड़े प्रोडक्ट हो सकते हैं सस्ते
  • Finance Minister Nirmala Sitharaman
  • GST
  • gst cess
  • GST collection
  • gst compensation
  • gst council meet
  • gst council meet today
  • GST Council Meeting
  • gst council meeting today
  • GST meet
  • gst revenue
  • hindi news
  • Hindustan
  • Indian Economy
  • news in hindi
  • nirmala sitharaman
  • tax on covid medicine
  • tax on oxygen concentrator
  • tax rate on covid vaccines
  • आईजीएसटी
  • ऑक्सीजन कंसंटेटर
  • ऑक्सीजन कैनिस्टर
  • कोरोना की दूसरी लहर
  • जीएसटी काउंसिल
  • जीएसटी काउंसिल की 2021 में पहली बैठक
  • जीएसटी रेवेन्यू
  • डीजल
  • निर्मला सीतारमण
  • पीपीई किट
  • पेट्रोल
  • फिलिंग सिस्टम
  • मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • वेंटिलेटर
  • स्टोरेज टैंक
  • हिन्दुस्तान
  • हेल्थ इक्विपमेंट
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखपाकिस्तान के हिंदू सांसद की अपील, ‘गैर-मुस्लिमों’ के तौर पर हो धार्मिक अल्पसंख्यकों का जिक्र
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here