Happy Raksha Bandhan : अपनों को भेजें ये खूबसूरत रक्षाबंधन इमेजेज, कोट्स, शायरी और एसएमएस

Happy Raksha Bandhan : भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पावन पर्व 22 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को राखी का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहन भाई को राखी बांधती है और भाई अपनी बहन को उपहार देता है और जीवन भर रक्षा करने का वचन भी देता है। धार्मिक कथाओं के अनुसार सबसे पहले माता लक्ष्मी ने राजा बलि को राखी बांधी थी। महाभारत में द्रोपदी ने भगवान श्री कृष्ण की अंगुली पर चीर फाड़कर बांधा था और भगवान श्री कृष्ण ने द्रोपदी की लाज बजाई थी। माना जाता है कि तभी से हर साल रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। इतिहासकारों के अनुसार, चित्तौड़ की रानी कर्णवती एवं मुगल शासक हुमायूं  तथा अलेक्जंडर और भारतीय राजा पुरू का प्रसंग भी रक्षाबंधन से जुड़ा है। हमेशा विजयी रहने वाला अलेक्जंडर राजा पुरू के आगे टिक न सका था। अलेक्जंडर की पत्नी ने रक्षा बंधन त्यौहार की महत्ता के बारे में सुना था। उन्होंने राजा पुरू को राखी भेजी। राजा पुरू ने राखी की मर्यादा का मान रखकर अलेक्जंडर की पत्नी को बहन का सम्मान देते हुए युद्ध समाप्ति की घोषणा कर दी थी।

इस मौके पर लोग अपनों को रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश, रक्षांबंधन की तस्वीरें, कोट्स, शायरी और खूबसूरत संदेश भेज रहे हैं। ऐसे में आप भी यहां दिए कुछ चुनिंदा मैसेज लोगों को भेजकर Happy Rakshabandhan बोल सकते हैं-

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में…
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!!

भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहें ढूंढ लो सारा जहान…
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!!

न मांगे वो धन और दौलत, न मांगे उपहार
चाहत बहन की इतनी कि बस बना रहे प्यार
गम न कोई पास में आए, खुशियां मिलें हजार
मेरी बहन की हर मनोकामना पूरी हो यही है दुआ दिल से!!

रक्षाबंधन का त्‍योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है,
मुबारक को राखी का त्योहार।।

कलाई पर सजा के राखी
माथे लगा दिया है चंदन
सावन के पावन मौके पर
मेरी प्यारी बहना को हैप्पी रक्षा बंधन

आया राखी का त्योहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!!

जितना मुझसे लड़ती है
उतना ही प्यार जताती है
रूठ जाऊं मैं जो कभी
मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती 
वो परिवार का गहना है
मेरी कलाई पर बांधे राखी
वो मेरी प्यारी बहना है।

आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी।

भाई की कलाई पर राखी बांधे बहना
मांगती है वादा संग ही रहना,
बना रहे यूं ही रिश्ता बना रहे ये प्यार
मेरी प्यारी बहना को मुबारक हो रक्षाबंधन का त्योहार!!

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *